छींटाकशी
देश हित की बात करें तो सब पार्टी पीछे हैं हां पर अगर बात करे एक दूसरे का मजाक बनाने का या छींटाकशी करने का सब राजनीतिक पार्टियां आगे हैं और मीडिया चैनल इसमे अपनी विशेष भूमिका निभाते दिख जाते हैं …
जैसा कि आज जम्मू में मोदी जी ने दामाद के बारे में कोई टिपण्णी की तो वही राहुल बाबा भी पीछे नही रहे… टीआरपी बढी खबरिया चैनलों की …
राजस्थान के दो-दिवसीय दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधा।
राजधानी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जुड़े विवादों का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया, “उनका 56 इंच का सीना 5.6 इंच का रह जाएगा…” उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल की बात करते हुए कहा, “आप लोग देखते रहिए, हम लैंड बिल को पास नहीं होने देंगे…”
फिर उन्होंने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से नज़दीकी के आरोपों से घिरीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधते हुए कहा, “राजस्थान में ‘ललित मोदी सरकार’ है” उन्होंने कहा, “आजकल राजस्थान सरकार का रिमोट कन्ट्रोल लंदन में है, वे वहां से बटन दबाते हैं, तो यहां वह (मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे) उछल जाती हैं… इसलिए यहां ‘ललित मोदी सरकार’ है
LiveHindustan.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद की राजनीतिक संस्कृति पर आज चुटकी ली और भूमि सौदों के कारण विवाद में आए सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा नाम लिये बिना कहा कि आज हम जानते हैं कि दामादों के कारण क्या क्या बातें होती हैं। उन्होंने छुआछूत की राजनीति को भी अस्वीकार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विरासतों को इस आधार पर बांटा नहीं जाना चाहिए।
परिवारवाद पर चोट करते हुए मोदी ने कहा कि मैंने राजनीति से जुड़ी उनकी (गिरधारी लाल) जितनी तस्वीर देखी है, उसमें उनके परिवार का एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया। इतने लम्बे समय तक सार्वजनिक जीवन और सत्ता के गलियारे में रहने तथा देश के शुरुआती सभी प्रधानमंत्रियों से निकट संबंध होने के बाद भी एक भी तस्वीर में परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया। सिर्फ अंत्येष्टि की तस्वीर में परिवार के सदस्य थे। Read more…
ऐसे में जनता कभी दाए देखती है तो कभी बाएं !!!