जादू की ट्रिक्स – बच्चोंं को जादू का बहुत क्रेज रहता है. वैसे जादू तो बच्चे हो या बडे सभी को भाता है . जादू के नाम पर कई बार हाथ की सफाई भी होती है तो कई बार कैमिकल का असर होता है और हम इसे जादू समझ बैठते हैं
जादू की ट्रिक्स और ढोंगी बाबा
ट्रिक्स हमें समझ नही आती हमारी नासमझी का फायदा उठाते हैं साधु बाबा और वो हमे बुद्दू बना जाते है इसलिए ऐसा किसलिए होता है इसकी जानकारी हमें जरुर होनी चाहिए चाहे वो नींबू से खून निकलना हो या लिखा हुआ गायब हो जाए … आईए जाने और हम भी बन जाए जादूगर … ट्रिक्स कैसी लगी जरुर बताईए…
ये लेख दैनिक नवज्योति में प्रकाशित हुआ था
Leave a Reply