{गूगल सर्च से साभार तस्वीर }
तू पागल है क्या
टीवी धारावाहिक और हम
तू पागल है क्या … !!!! अरे … नाराज मत होईए .. ये मैं नही बल्कि मेरी सहेली मणि बोल रही है मुझको … असल में, आपकी जिंदगी में तो पता नही टीवी के सीरियल कोई असर डालते हैं या नही पर मणि की जिंदगी में भयंकर असर डाल दिया है Life ok पर प्रसारित होने वाले सीरियल comedy classes में सिद्दार्थ पात्र है वो कभी मौसी बन कर आता है तो कभी नसीरुद्दीन शाह की तरह एकटिंग करता है. दो तीन बार मणि ने मुझे भी दिखाया है वो सीरियल… और अब तो वो उसका तकिया कलाम भी बहुत स्टाईल से बोलने लगी है … तू पागल है क्या !!!
हे भगवान !! मणि पूरी तरह से उस सीरियल की गिरफ्त में है कई बार तो उसकी तरह चल कर भी दिखाती है … ओह नही !!! मुझे डर है कि मणि को इस तरह से बार बार बोलते देख मैं भी न बोलने लग जाऊ…. तू पागल है क्या … वैसे सिदार्थ की एक एक्टिंग बहुत अच्छी है और तू पागल है क्या बोलने का ढंग भी ..!!! ओह नहीई ई ई ई .
तू पागल है क्या
Leave a Reply