नीतीश लालू केजरीवाल
नीतीश लालू केजरीवाल
नीतीश कुमार के बुलावे पर केजरीवाल जाएगे तो सही पर विपक्ष का कहना है कि क्या लालू प्रसाद से दोस्ती का हाथ बढाएगें … क्या केजरीवाल का जाना सार्थक होगा…क्या राजनीति मे आने पर यह सब करना ही होता है .. जबकि आप के आशुतोष का कहना है कि नीतीश कुमार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए थे और अब उन्होनें बुलाया है अरविंद जी को बस अब जिसने कयास लगाने तो लगाए जाए हमारा कोई किसी से गठबंधन नही …
जनता मे भ्रम हो रहा है कि हमारा गठबंधन हो गया है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ एक मंच पर दिखे। दरअसल, केजरीवाल सरकार की ओर से बिहार सम्मान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें नीतीश कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए…. वही ये माना यह भी जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बिहार में किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
बेशक दोनों नेता आपस मे मिल रहे हैं पर जनता के बीच में शायद संदेश सकारात्मक न जाए … या शायद यही राजनीति है 🙁
नीतीश और अरविंद केजरीवाल
नीतीश लालू केजरीवाल