नेताओं के विवादास्पद बयान भूकम्प ला सकते हैं- राहुल गांधी का मोदीजी को फेकूं कहना हज्म नही हुआ. अगर इतने बडे पद पर बैठे नेता लोग ऐसे भाषा बोलेंगें तो मर्यादा की बात कहांं रह जाएगी….
नेताओं के विवादास्पद बयान भूकम्प ला सकते हैं
विपक्ष के नेताओं का आपस में आरोप प्रत्यारोप तो लगते ही रहते हैं और मीडिया भी नेताओं को अलग अलग नाम से सम्बोधित करता है चाहे पप्पू हो फेंकू या मॉफलर मैन… पर आज राहुल गांधी के मुंह से मोदी जी के लिए “फेकू “शब्द सुनना अच्छा नही लगा …
गोवा में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को झूठा और फेंकू कह दिया… नेता कोई भी हो अपने भाषण में गरिमा बनाए रखनी चाहिए … अन्यथा क्या मान सम्मान रह जाएगा … दुखद है कि कैसी भाषा शैली होती जा रही है निशब्द !!
भूकम्प आ जाएगा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इसी साल 9 दिसंबर को मीडिया के सामने चिल्ला चिल्ला कर कहा था ”सरकार बहस से भाग रही है. अगर मुझे बोलने देंगे तो आप देखेंगे, भूकंप आ जाएगा.”
इसी बारे में वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कई ट्वीट किए जिनमें से एक में लिखा था कि अगर राहुल गांधी के पास वास्तव में ऐसे दस्तावेज हैं जो भ्रष्टाचार में मोदीजी की निजी लिप्तता साबित करते हों तो वह संसद के बाहर इनका खुलासा क्यों नहीं करते? कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास दस्तावेज हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेनकाब करें… उन्होंने कहा कि जिस दिन वे ये खुलासा कर देंगे, उसी दिन मोदी जी रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर लेंगे।
राहुल के बोल
जहां भूकम्प आ जाएगा कि बात कह कर राहुल गांधी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वही कुछ समय का स्मरण हो आया जब राहुल गांधी ने कहा था कि कस्बों में बच्चा-बच्चा कह रहा है अरहर मोदी…अरहर मोदी…अरहर मोदी.” और फिर बोला कि काला धन पर बोले थे ”अरे बोलने दो भैया, बोलने दो. मोदी जी की फेयर एंड लवली योजना आई है. काले पैसे को आप गोरा कर सकते हो.”
विवादित बयान और नेता जी
विवादित बयान और नेता जी आश्चर्यजनक किंतु सत्य… इस बात मे कोई दो राय नही कि रिश्वत खाने वाले व्यक्ति को हम जरा भी पसंद नही करते और धोटाले अगर और भी read more at monicagupta.info
कुला मिला कर नेता किसी भी पार्टी का हो पर भाषा की गरिमा बनाए रखनी पडेगी … !!
Leave a Reply