फिल्में, रिलीज और लीक
कल “उडता पंजाब” फिल्म (बिना काट छांट वाली) लीक होकर नेट पर वायरल हो गई… बेशक, फिल्म सेंसर बोर्ड को लेकर बहुत सुर्खियों में रही और ये भी कहा गया कि फिल्म को बिना पैसे खर्च किए ही पब्लिसिटी मिल गई पर अचानक फिल्म का अचानक लीक हो जाना बेहद दुखद है… एक फिल्म बनाने में कितनी मेहनत , कितना पैसा लगता है और देखते ही देखते सब उडनछू हो गया … लगता है कल फिल्म का नाम सार्थक हुआ उडता पंजाब … जो भी हुआ अच्छा नही हुआ…
फिल्म को 17 जून को रिलीज होना है. इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत मुख्य भूमिका में हैं…फिल्म को लेकर निर्माताओं का केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ विवाद चल रहा था..
रिलीज से दो दिन पहले ऑनलाइन लीक हुई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ | Zee News Hindi
Udta Punjab leaked online two days before release – Navbharat Times
read more at indiatimes.com
Udta Punjab’s pirated copy hosted by over 700 websites – Navbharat Times
Leave a Reply