बच के रहना रे बाबा …
बात ज्यादा पुरानी भी नही है जब चुनावी दिन चल रहे थे तो नेताओ के जैसे कभी मोदी जी की आवाज में तो कभी अरविंद जी की आवाज मे फोन सुनने पडते थे ( अब भई काट भी तो नही सकते आदरणीय मंत्री जी जो ठहरे ) नई टेक्नोलोजी के चलते न जाने फोन नम्बर कहा कहा चला गया है भगवान जाने यूज हो रहा है या मिसयूज .
कुछ समय पहले फोन आया कि आपका कोरियर आया हुआ है अपना पता बता दो.. !!मैने जब उस महिला से ये कहा कि अरे भई कोरियर आया है तो पता भी तो लिखा होगा इस पर वो बहुत बदतमीजी से बात करने लगी कि बता नही सकती क्या पता … मैने भी गुस्से से कहा कि अपना नाम बताओ अभी शिकायत करती हूं तो फोन काट दिया जब दुबारा उसी नम्बर पर मिलाया तो आया कि ये नम्बर मौजूद नही है.
ऐसे ही एक फोन कल आया कि आपकी बीमा पॉलिसी मैच्योर हो गई है कहां लेना चाहेगें दिल्ली हैंड आफिस या अपनी ब्रांच में और कंफर्म करने के लिए अपने डिटेल बताईए.वो इस विश्वास से बात कर रही थी मानो सच बोल रही है.. मैने उसे कहा सोच कर बताती हूं आप अपना नम्बर दीजिए इस पर उसने फोन काट दिया और फिर नही आया.
कभी किसी ईनाम का फोन आना तो कभी किसी बात पर फोन करके जानकारी इकठ्ठी करना … सोच रही हूं कि हम मे से कितने लोग ऐसी कॉल से बुद्दू बन रहे होंगे…
Reward deception, dishonesty in business, – www.bhaskar.com
पर्सनल डाटा को गैरकानूनी ढंग से उपयोग कर रहे इन कंपनियों का खेल करोड़ों में है। आपके पते से लेकर, आपकी रुचि-अरुचि, आप क्या काम करते हैं, आप किस कंपनी में किस पोस्ट पर पदस्थ हैं, आप किन भाषा की जानकारी रखते हैं, आप विवाहित हैं या नहीं आदि-आदि..। इस तरह के कूपन अक्सर मॉल, बैंक एटीएम, रिटेल बाजार आदि जगहों पर इनामी स्कीम के नाम पर फार्म भरवाते हैं। आम व्यक्ति से लेकर आला अधिकारी के नंबर तक का सौदा 100 रुपए से लेकर लाखों तक कर देते हैं। read more at bhaskar.com
बच के रहना फोन कॉल से …
Man charged with inducing panic, accused of making false call about crash
The Vinton County Sheriff’s Office says on Wednesday, they received a call about a truck rolled over with injuries on Bolar Road at Hagerty Road in McArthur. Read more…
कुछ जानकारों के इसी सन्दर्भ में विचार
श्री दिनेश कुमार गेरा
मेरे पास काल आई थी कि आपका एटीएम ब्लॉक हो गया है दुबारा शुरू करने के लिए पासवर्ड बताइए। मैंने पूछा कौन से बैंक का एटीएम ? तो वो बोला स्टेट बैंक का।
मैंने कहा मेरे पास स्टेट बैंक का एटीएम ही नहीं है। वो बोला तो फिर कौन से बैंक का है ? मैंने कहा जब आपको पता ही नहीं है कि मेरे पास किस बैंक का एटीएम है तो आप को कैसे पता कि ये ब्लॉक हो गया है और आप इसे दुबारा शुरू कैसे करेंगे ? वैसे भी मेरे पास जिस बैंक का एटीएम है उसका मैनेजर मेरा मित्र है और मुझे तमाम जानकारियां वैसे ही उनसे मिलती रहती हैं। ये सुनकर उसने फोन काट दिया
श्री प्रदीप श्रीवास्तव
मेरे पास एक लड़की की कॉल आई कि आप का क्रेडिट ट्रांजैक्शन बहुत अच्छा है अतः आप को बोनस दिया जा रहा हैं, मैंने कहा अच्छा, फिर उसने कहा की किस बैंक का क्रेडिट कार्ड आप इस्तेमाल कर रहे हैं, मैंने कहा की जब यही पता नहीं है तो ये कैसे पता लगा की ट्रांजैक्शन अच्छा है, मैंने कहा कि चुल्लू भर पानी में डूब मरो बेईमान कहीं की। उसने फ़ौरन फ़ोन काट दिया।
कहीं गलती से आप क्रेडिट कार्ड फ्राड के शिकार हुए और तुरंत आपने बैंक को इंफॉम किया तो ये बैंक कोई एक्शन नहीं लेंगे, उल्टा आपसे कहेंगे की साइबर सेल में कंप्लेंट करिये, पर उस चोर और फ्रॉड कंपनी को पेमेंट करेंगे, फिर आप को बार बार कहा जायेगा की माँन लीजिये Rs 4000 का अमाउंट है तो फिर वो किसी एजेंसी को ठेका दे देंगे की आपसे ये पैसा साम, दाम, दंड किस तरह से वसूला जाये।
वो लोग क्या करेंगे….
1. कोई फ़ोन करेगा दिल्ली पुलिस से बोल रही हूँ आप एड्रेस बताइये।
2. मै …. बोल रहा हूँ आप के खिलाफ आर बी आई का नोन बेलेबल वारंट वारंट है, मैंने 10 मिनट के लिए फ़ाइल रुकवा ली है आप जरा इस नम्बर …… पर बात कर लीजिये।
3. दिल्ली हाई कोर्ट से बोल रहा हूँ, कल आप यहाँ आइये आप के खिलाफ केस है।
4. आप…..बोल रहे हैं, साले…. माँ….बह….
ऐसे आंकड़े मैंने इकठ्ठे किये हैं। यहॉ तक कि आप के नाम क्रेडिट कार्ड भी नहीं होगा और ये पेमेंट के लिए आदमियों को धमकाते हैं…..
निसार खान
Phone call ke alawa aksar e-mail id par bhi esi fake mail aati hai ki aapne lucky draw me itne crore Rs. Jeete hai, apna bank a/c no. dijiye… Aur khushi me badhawaas log esa kar bhi dete hai aur dhokha khate hai… Hadd hoti hai thagne or cheat karne ki
‘Tarak mehta’ TV show me iss par ek episode bhi aya tha jis se kafi log jagruk bhi hue the. Mera to maan na hai ki sawdhan rehne me hi samajhdari hai kyoki Technology ne sabhi ka vikas kiya hai… ‘Criminals ka bhi!’
उपरोक्त विचारों के माध्यम से इन्होने अपने विचार व्यक्त किए जिसके लिए बहुत धन्यवाद !!
नई टेक्नोलोजी का यकीनन फायदा है पर नुकसान भी कम नही है..!! ओफ फिर बजी घंटी !! न जाने अब कौन सी कम्पनी का फोन होगा …इसलिए अच्छा है सम्भल जाएं !!
Photo by Martin Cathrae
Leave a Reply