राखी
मुझे राखी बिल्कुल अच्छी नही लगती अचानक जब मेरी सहेली ने ये बोला तो मैं सकते में आ गई. अरे !!! क्या हुआ !! अच्छी तो है राखी.. किसलिए अच्छी नही लगती. वो बोली पता नही पर राखी का नाम सुनते ही एक अजीब सी टेंशन हो जाती है.मैने पूछ ही लिया कि क्या इसकी वजह पैसे तो नही वो बोली पैसे कितने दें न दें मुझे उससे क्या मेरा क्या मतलब..मैने बात को सामान्य करते हुए पूछा अच्छा तुम कितने भाई बहन हो. वो मुस्कुराते हुए बोली एक भईया है मेरा… पर अब इसमे भईया कहा से आ गए… अरे !!! मैने कहा कि राखी यानि रक्षा बंधन की बात होगी तो भईया की बात तो…. वो बीच में ही बोली क्य्य्य्य्य्य्य्य्या ???? तुम राखी का त्योहार की बात कर रही हो …
मैने कहा … हां … तो ??? तुम क्या समझी … वो बोली मैं तो राखी”सावंत””आईटम गर्ल की बात कर रही थी ..हे भगवान !!! वो तो वो और मैं भी क्या समझ बैठी. फिर उसने मुझसे पूछा कि तुमको राखी कैसी लगती है … मैने कहा कौन सी वाली पहले ही बता दो नही कंफ्यूजन हो जाएगा … ह हा हा हा !! वैसे आपको राखी कैसी लगती है ?????
अब आप ये मत सोचने लग जाना कि कही ये वो वाली राखी गुलजार तो नही… जो कहती हैं … मेरे कर्ण अर्जुन आएगें … !!!
राखी … मुबारक हो !!!