वासुदेव कुटुम्बकम – इंटरनेट से बनाईए अपनी पहचान – चैट, कमेंट, लाईक के साथ साथ कुछ क्रिएटिव भी करिए आज के समय में इंटर नेट शानदार जरिया है अपनी बात पल भर में पूरी दुनिया तक पहुंचाने का…
वासुदेव कुटुम्बकम – इंटरनेट से बनाईए अपनी पहचान
वसुधैव कुटुम्बकम यानि पूरी पृथ्वी एक परिवार है … यह बात जब कुछ साल पहले सुनी तो मन में आता था कि पूरी पृथ्वी परिवार कैसे हो सकता है क्योकि परिवार यानि मिल जुल कर रहना एक दूसरे के बारे में पता रहना … पर इतनी बडी धरती और हम एक कोने में कैसे सम्भव है… पर जैसे जैसे टेक्नोलोजी बढी और inter net सामने आया और जिस तरह से उसने पूरी दुनिया से जोड दिया तो लगता है कि वासुदेव कुटुम्बम ही तो है अगर हमारे पास इतना ताकतवर साधन है तो क्यो न इसका सही उपयोग किया जाए ..
वासुदेव कुटुम्बकम – इंटरनेट से बनाईए अपनी पहचान
टाईम पास करने की बजाय टाईम Utilize ही हो जाए तो अपने interest का टोपिक खोज कर उसी में अपनी नॉलिज बढाई जाए तो क्या कहने….यकीन मानिए हम तो बहुत लक्की है कि आज हम अपनी बात कह पा रहे हैं पहले समय मे तो ये सम्भव ही नही था … प्रतिभा तो बाहर आने से पहले ही दम तोड देती थी …इसलिए खुद मे छिपी प्रतिभा को पहचानिए और उसे एक नया आसमान दीजिए मुझे पता है कि आप के अंदर बहुत जबरदस्त प्रतिभा है आप बहुत कुछ करना भी चाहते हैं .
कहने का मतलब है कि कुछ क्रिएटिव कीजिए तो आप जब दो घंटे के बाद नेट् बंद करेंगें तो आपको खुशी मिलेगी कि आज आपने बहुत अच्छा किया …अपने अंदर छिपी प्रतिभा interest को direction दीजिए …एक स्टार्टअप जिंदगी के नाम दीजिए
चैट, कमेंट, लाईक के साथ साथ कुछ क्रिएटिव भी करिए …
वासुदेव कुटुम्बकम – इंटरनेट से बनाईए अपनी पहचान के बारे में आपकी क्या राय है … जरुर बताईएगा !!!
Leave a Reply