साफ सफाई का महत्व – क्या आपने सफाई की- कहिए कैसे हैं आप … सफाई हो गई … हां हा सफाई … क्या हुआ … कही आप ये तो नही सोच रहे कि दीपावली तो चली गई अब कौन सी सफाई … पर सच में यकीन मानिए असली सफाई तो अब होती है … फर्क इतना है कि सफाई दूसरी तरह की हो जाती है…
साफ सफाई का महत्व – क्या आपने सफाई की
लाईट हो लडिया हो या दीयो को समेटना हो वो भी दिवाली के बाद बहुत बडा काम होता है …
फिर मेहमानो का आना जान लगा रहता है तो घर और पूजा घर बहुत फैल जाता है उसकी सफाई और फिर जो घर में मिठाई आई है उसकी सफई यानि उसका निबटाना क्योकि कई मिठाई ऐसी होती है जो नही निबटाई गई तो खराब होने के पूरे चांंस रहते है .और वैसे भी मिठाईयों का समय पर निबटाया न जाए तो चींटियों की भेट चढ जाती है ..
और एक बात और कि दीवाली के दो तीन दिन बाद किसी को मिठाई देने जाएगें तो वो भी शक की निगाह से देखेंगें कि कही पुरानी मिठाई तो देने तो नही आ गए …
और फिर बारी आती है फ्रिज की सफाई … अब दीवाली पर हो हमने आलू, पूरी, हलवा बनाया और जो एक दो दिन पहले का सामान था वो फ्रिज मे जरा सा पीछे सरका दिया जाता है …
अब जब आलू पूरी खत्म हो गया तो बारी आती है उस खाने के पुराने सामान की और हम महिलाए इस मामले मे कुछ ज्यादा ही स्मार्ट होती हैं और वो नही चाह्ती कि कोई चीज वेस्ट हो इसलिए सोचती है कि उसी की सफाई कर ली जाए यानि उसे ही खा लिया जाए …
ज्यादा बासी खाना बहुत नुकसान करता है अगर खाएगें तो डाक्टर के भगाना पडेगा … ये भी न करें कि पुरानी या बासी मिठाई काम वाली बाई या माली आदि को दे दें कि उन्हें क्या फर्क पडेगा ,,अ गर मिठाई सही है तभी दे नही तो कही लेने के देने ही न पड जाए … इसलिए सफाई जरुर कीजिए पर सफाई सफाई से कीजिए …
और सबसे जरुरी बात … मोबाईल मे से मैसेज, वीडियो, फोटो की सफाई यानि डिलीट करना … दीवाली पर इतने संदेश आते हैं कि बस पूछिए ही मत … उसका सफाया होना बहुत जरुरी है … वो भी बहुत ज्यादा जरुरी है वरना मोबाईल हैंग हो जाएगा … काम करना बंद कर देगा
तो हुई आपकी सफई ??? कर लीजिए 🙂
साफ सफाई का महत्व – क्या आपने सफाई की …
छठ पूजा की कहानी – क्यो मनाया जाता है छ्ठ पर्व – Monica Gupta
छठ पूजा की कहानी – क्यो मनाया जाता है छ्ठ पर्व और इस पर्व का क्या महत्व है .. छ्ठ पर्व 2016 – 6 नवंबर (रविवार) – छठ पूजा है छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए read more at monicagupta.info
Leave a Reply