सावधान इंडिया- शराब पीकर वाहन चलाना और जुर्माना
life ok करनी है तो कुछ बातेंं जानना जरुरी है.शराब पीकर वाहन चलाने वालो को अब सावधान रहना पडेगा क्योकि अब जुर्माना दारु की बोतल से भीज्यादा महंगा पड सकता है . जिस तरह से सडक दुर्धटनाए देखने को मिल रही हैं उससे हमें बेहद सजग रहने की आवश्यकता है भले ही तेज वाहन चलाना हो या बिना हेलमेट के वाहन चलाना … बेशक मोबाईल फोन पर बात करते हुए या बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चलाने पर भी जुर्माना है … ये सब हमारी सुरक्षा के लिए ही है और हमे रुपये देकर मामला रफा दफा करना है फैसला हमारे हाथ में है…
ट्रैफिक नियम और हमारी जागरुकता – Monica Gupta
पिछ्ले कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी बहुत अच्छा कदम उठाया था . कोर्ट का आदेश था कि कोई व्यक्ति सड़क पर पड़े किसी जख्मी को अस्पताल पहुंचाता है तो ना पुलिस और न अस्पताल बेवजह की पूछताछ से उन्हें परेशान करेगी. रोड एक्सीडेट्ड में समय पर help न मिलने का मुख्य कारण यही होता था कि कोई कानूनी पचड़ों में नहीं फंसना चाहता इसलिए accident देख कर भी अनदेखा कर देते सुप्रीम कोर्ट ने इन्हीं पचड़ों को दूर करके एक शानदार आदेश सुनाया और अब ये निर्णय कि ambulance सायरन बजने पर भी साईड न दिए जाने पर 2000 रुपए जुर्माना होगा .. read more at monicagupta.info
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 का जुर्माना – BBC हिंदी
मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2016 के क़ानून बन जाने के बाद बदल जाएगे ट्रैफ़िक के नियम.
- शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अब 10 हज़ार रुपए तक का जुर्माना लगेगा.
- हिट एंड रन के मामले में मिलने वाले मुआवजे को बढ़ाकर अब दो लाख रुपए कर दिया गया है.
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर देना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना – Jansatta
वैसे आपके इस बारे में क्या विचार हैं जरुर बताईगा …
Leave a Reply