सावधान पत्रकार
सावधान पत्रकार पहले उत्तर प्रदेश के जोगेंद्र और अब मध्य प्रदेश में भी एक लापता पत्रकार संदीप कोठारी को जलाकर मार डालने की घटना ने स्तब्ध कर दिया .मैं ये नही कहूंगी कि इस मुद्दे पर सारा मीडिया मौन क्यो हैं? क्योकि जानती हूं टीआरपी नही है मिर्च मसाला भी नही है और अगर कुछ बोले तो कही वो खुद ही इसका शिकार न बन जाए .. भले ही अब उनकी मौत आत्महत्या दिखाई जाए पर ऐसे बेबाक और साहसी पत्रकारों को मेरा नमन.
यकीनन सब देख पढ कर बहुत दुख हुआ कि मीडिया ही इस बात पर मौन धारण करके बैठा है. एक छोटी जगह का पत्रकार सुबह से शाम तक एक खबर बनाने में के लिए पूरा दिन इस उम्मीद से निकाल देता है कि एक स्टोरी के कुछ पैसे मिलेगें और अगर वो धासूं खबर हुई तो ब्रेकिंग न्यूज भी बन सकती है … और न्यूज चैनल चलाने वाले और कठपुतलिया बने बैठे आका अपना फरमान सुनाते रहते हैं. सच्चाई और बेबाक पत्रकारिता की आवाज को दबा दिया जाता है ..
एक छोटे से शहर की पत्रकार होने के नाते मैने भी बहुत बाते देखी है कुछ का मुकाबला किया तो कुछ पर चुप होकर बैठ गई. इतना जरुर जानती हू कि छोटे शहर के पत्रकार बहुत छोटी छोटी स्टोरी के लिए मेहनत करते हैं जिसका उनको एक प्रतिशत भी नही मिलता और वही फालफू की खबरो को मात्र टीआरपी बढाने के लिए पूरा पूरा दिन मिल जाता है
मनमोहन सिह जी और मोदी जी के मौन पर मजाक बनाने और हवा देने वाला मीडिया इस मामले में जिस तरह से मौन साधे बैठा है स्तब्ध कर रहा है
BBC
शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह की संदिग्ध मौत के बाद अब मध्यप्रदेश के एक पत्रकार संदीप कोठारी की कथित रूप से हत्या की ख़बर आ रही है.
जगेंद्र सिंह की 8 जून को हुई मौत से पहले आख़िरी बयान में उन्होंने पांच पुलिस वाले और राज्य के एक मंत्री के ख़िलाफ़ हमले का आरोप लगाया लेकिन अब तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है जबकि कोठारी की हत्या के बाद तीन लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.
छोटे शहरों में पत्रकारों पर बढ़ते हुए हमलों पर उनके अंदर असुरक्षा का माहौल है. मैं शाहजहांपुर में कुछ स्थानीय पत्रकारों से मिला और उनके काम काज के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की.
अंधेरे से एक कमरे में पतलून और बनियान पहने एक आदमी कंप्यूटर पर काम कर रहा है. तेज़ पंखे के बावजूद कमरा काफ़ी गर्म है. दो और लोग वहां अपने कामों में मशगूल हैं. कमरे में रखे कैमरे, ट्राइपॉड और टेप्स को देखकर कोई भी अंदाज़ा लगा सकता है कि ये किसी मीडिया वाले का दफ़्तर है.
यानी अगर अख़बार के एक पत्रकार की किसी एक महीने में 10 कहानियां प्रकाशित हुईं तो उस महीने में उसकी कमाई केवल 1500 रुपए हुई. दूसरे शब्दों में उसकी एक मज़दूर से भी कम कमाई है.
स्थानीय पत्रकार कहते हैं कि कहानी के लिए दूर दूर तक धूप, गर्मी और बरसात में अपने पेट्रोल के ख़र्च पर जाना पड़ता है.
वरिष्ठ पत्रकार सरदार शर्मा ‘स्वतंत्र भारत’ अख़बार के ब्यूरो चीफ़ हैं. उनके अनुसार कम वेतन से बड़ी समस्या ‘पत्रकारिता का अपराधीकरण’ है. See more…
धटना ने स्तब्ध कर दिया है और अब लगता है कि रही सही सच्चाई और दब जाएगी और फिर खत्म ही हो जाएगी
सावधान पत्रकार