हम नहीं सुधरेंगे – प्रदूषण की समस्या – इतनी विकराल रुप लेती जा रही है पर हम नही सुधरेंगें चाहे पराली जलाना हो या पटाखे जलाना … सरकार को कोसने में हम नम्बर वन हैं पर खुद कुछ नही करेंगें .. ऑड ईवन में नुक्स निकाल रहे हैं
हम नहीं सुधरेंगे – प्रदूषण की समस्या
मेरी सहेली मणि आज किसी शादी में गई हुई थी. हफ्ते भर से तैयारी मे लगी थी और आज इतनी जल्दी वापिस भी आ गई… मेरे पूछ्ने पर बताया कि जिनकी शादी थी उन्होने इतने पटाखे चलाए इतने पटाखे चलाए कि सांस लेने मे दिक्कत होने लगी और उसे वहां से वापिस आना पडा…
बहुत गुस्सा आ रहा है पहले ही इतना प्रदूषण है और उपर से पंजाब और हरियाणा में पराली जला जलाकर प्रदूषण और बढ रहा है
वही मौसम विभाग ने बताया है कि धूल तो है ही और साथ ही साथ हवा की गति बेहद कम है, इसे ऐंटी साइक्लोनिक दबाव कहते हैं. इस वजह से भी इतना स्मोक लग रहा है
… और इन सब के बावजूद भी लोग शादी पर पटाखे फोड रहे हैं … हद है … लिखवा लो कि हम सुधर नही सकते …
पर्यावरण प्रदूषण के कारण – दीवाली पटाखों से प्रदूषण – Monica Gupta
पर्यावरण प्रदूषण के कारण क्या हैं और उसे रोकने के उपाय क्या होने चाहिए. पटाखों का भी प्रदूषण बहुत हो जाता है जिससे सांस लेने में परेशानी होती है. इस समस्या read more at monicagupta.info
Leave a Reply