हरियाणा साहित्य अकादमी- अब मुश्किल नही कुछ भी
बाल साहित्य के अन्तर्गत
हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा लेखन के क्षेत्र मे विभिन्न पुरस्कारो की घोषणा हुई. उसमे मेरे द्वारा लिखी गई बाल साहित्य की पांडुलिपी ” अब मुश्किल नही कुछ भी” को हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से अनुदान मिला है. इसमे देश की दस जानी मानी हस्तियो ने अपने बचपन और जीवन के बारे मे विस्तार से बताया है जो बच्चो के लिए सिर्फ रोचक ही नही बल्कि प्रेरक भी होगा.
उन जानी मानी हस्तियो के नाम
हैं…Nraghuraman Aiyer,
Ashok Chakradhar,
Bharti Singh,
,Sanket Goswami,
Yudhbir Singh,
Manmohan singh(सिनेटोग्राफर) और Vijaya Ghosh (लिम्का बुक आफ रिकार्ड की सम्पादिका) हैं.
अब मुश्किल नही कुछ भी”किताब बच्चों को जरुर प्रभावित करेगी
Leave a Reply