अखिलेश यादव और नाक का सवाल – अखिलेश यादव आजकल सुर्खियों में हैं पर मैं बात आज के संदर्भ में नही कर रही बल्कि तब की बात कर रही हूं जब उन्होने एक कार्टून पुस्तिका का विमोचन किया.
अखिलेश यादव और नाक का सवाल
मेरी एक जानकार थी हम उसे जितना चिढाते वो उतना ही चिढ् जाती और हम उसे खूब तंग करते कुछ दिनों के बाद उसे पता नही क्या हुआ कि उसने चिढना और शिकायत लगाना ही बंद कर दिया चाहे हम उसे कितना भी तंग करते … धीरे धीरे हम भी बोर हो गए क्योकि वो कुछ कहती ही नही थी तो हमने उसे तंग करना बंद कर दिया और अब सब ठीक है…
ये बात मैं इसलिए बता रही हूं क्योकि आज मैने एक खबर में देखा कि यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने उपर बनाई कार्टून की किताब का विमोचन किया. उसमे अपनी ढेढी नाक का भी जिक्र किया … और बताया कि कैसे उनकी ढेढी नाक जो इतना मजाक का कारण बनी .. उसके पीछे क्या वजह थी… !!! कुल मिलाकर अच्छा लगा क्योकि कई नेता बहुत गम्भीरता से बात को ले जाते हैं … वैसे लालू जी ने भी कभी इस बात को गम्भीरता से नही लिया …
कट्टी बट्टी नेताओ की
कट्टी बट्टी नेताओ की चुनाव आते नही कि दल बदल, रुठना मनाना और कट्टी बट्टी का दौर शुरु हो जाता है .. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है बिहार चुनाव में … शायद read more at monicagupta.info
UP CM , – | Jansatta
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अपनी टेढ़ी नाक का राज खोला। उन्होंने बताया कि फुटबाल खेलते वक्त लगी चोट से उनकी नाक टेढ़ी हो गई थी और यह उनके लिए शुभ भी रहा। मुख्यमंत्री ने कार्टून चित्रों से सजी किताब ‘टीपू का अफसाना’ का विमोचन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा सबसे पसंदीदा खेल फुटबॉल है। फुटबॉल की वजह से मेरी नाक टेढ़ी हुई है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मेरी नाक ठीक कराने के लिए मुझे डॉक्टर कक्कड़ के पास लेकर गए थे।’
अखिलेश ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘अब मुझे नाक ठीक कराने की कोई जरूरत नहीं है। यह तो मेरे लिये गुडलक हो गया।’ बता दें कि अखिलेश के कार्टून में खास तौर पर उनकी टेढ़ी नाक को विशेष रूप से उकेरा जाता है। read more at jansatta.com
अगर सभी नेता गण इसे हल्के से, मजाक के तौर पर ही लेंगें तो शायद कार्टूनिस्ट भी सहजता से बना पाएगें …
पर आज के दौर में जहां कार्टूनिस्ट की हत्या हो जाती है देश द्रोह में जेल में बंद कर दिया जाता है
ऐसे में अखिलेश जी की सकारात्मक सोच काबिले तारीफ है .. !!
( गूगल से साभार तस्वीर)
Leave a Reply