मेरा देश, मेरा देश, मेरा देश, बदल रहा है आगे बढ रहा है बेशक खूबसूरत गीत है और गुनगुनाने को भी मजबूर करता है पर हकीकत से कोसो दूर है … एक समय था जब आज से 2 साल पहले नरेंद्र मोदी जी के मिशन प्रधानंमत्री के लिए जमकर मार्केटिंग की गई थी और जगह सड़क से लेकर टीवी चैनल हों या अखबारों सोशल नेट वर्किंग साईटस या इंटरनेट हो बड़े पैमाने पर मोदी जी का प्रचार किया गया और हर कोई उनके भाषण का अच्छे दिन आने वाले हैं की खुमारी में डूब गया और नतीजा ये निकला कि भारी भरकम बहुमत से मोदी जी आ गए
प्रचार इतना जबरदस्त था कि दुनिया भर की कई मैनेजमेंट संस्थाएं मोदी के इस प्रचार तंत्र पर शोध करने की तैयारी करने लगी…
फिर बीते साल … और साल … अब न सिर्फ खुमारी टूट रही है बल्कि असलियत भी सामने आ रही है … चक्की में पिस रहा है आम आदमी … महंगाई की मार जस की तस है … टैक्स बढे चले जा रहा है …
मोदी सरकार की उपलब्धियां भी जरुर पढें
अब की बार भी हम जिम्मेदार …
Leave a Reply