अमीर बनने के तरीके क्या हों क्योकि अमीर बनने की चाह हर किसी को होती है. कोई पंडित जी से पूछ कर कोई टोटका करवा कर कोई अचूक तरीके या वास्तु टिप्स अपना कर अमीर बनना चाहता है. आज एक और बात पता चली…
अमीर बनने के तरीके – अमीर आदमी बनने के तरीके
कुछ देर पहले दरवाजे पर घंटी बजी तो देखा वही बच्चा है जो पिछ्ले काफी दिनों से अखबार ले जाता है और शाम को वापिस कर जाता है. क्योकि मैं उस बच्चे को काफी बार देखती हूं इसलिए आज भी अखबार देते हुए सोचने लगी कि आखिर ये अखबार किसलिए ले जाता है या तो इसका परिवार गरीब है खरीद नही पाते या फिर ये किसी प्रतियोगिता के लिए अपना सामान्य ज्ञान बढा रहा है. मैने सोचा कि इतना छोटा बच्चा है स्कूल भी नही जाता पर अखबार पढने का शौक है क्यू न इसका इंटरव्यू लेकर प्रकाशित करुं.
मैने उसके परिवार के बारे मे, भाई बहन के बारे में और पापा क्या काम करते हैं पूछा तो वो सारे जवाब दिए जा रहा था पर ध्यान अखबार मे ही था. मेरे पूछ्ने पर कि बडा होकर क्या बनना चाहते हो तो बोला कि अमीर बनूंगा. फिर मैनें पूछा कि अखबार में क्या क्या पढने का शौक है तो बोला जी, पढने का शौक ना है वो तो अखबार में आजकल कूपन आ रहे हैं भर कर देने पर कार और खूब सारे ईनाम मिल सकती है इसलिए कूपन काटने के लिए अखबार ले जाता हूं अलग अलग घरों से अलग अलग अखबार ले जाता हूं !!
जल्दी ही अमीर बनूगां कहता मुस्कुराता टाटा करता चला गया और मैं हैरान सी देखती रह गई…
हे भगवान !!! ऐसा भी होता है !!! 😯
वैसे आपका क्या विचार है अमीर आदमी बनने के बारे में … क्या अमीर बनने में ये बातें क्या वाकई सार्थक हैं या मेहनत नाम की भी कोई चीज होती है…
अमीर बनने के तरीके