अरविंद केजरीवाल -एक साक्षात्कार
आज, आज तक पर अरविंद जी का Exclusive साक्षात्कार देखा. बहुत दुख हुआ ये देख कर कि मीडिया की बातों में मैं भी आ गई थी. एक एक बात को अरविंद जी ने जब बताया तो लगा … अरे !!! ये तो हमे पता ही नही था. राजदीप सर देसाई को उन्होनें चुप करवा दिया और स्पष्ट बोले कि अगर आपने ही बोलना है तो बोले जाओ मेरी क्या जरुरत है … एक एक बात का इतना सही जवाब दिया कि मैं तो सुनती ही रह गई. वेट, तोमर, स्वाति, विज्ञापन, जंग साहब एक एक बात पर अपनी बात रखी. अगर आपको मौका मिले तो जरुर देखिएगा …!!!
http://aajtak.intoday.in/video/modi-is-creating-obstacles-says-arvind-kejriwal-1-823168.html