असुरक्षित महिलाएं
असुरक्षित महिलाएं
दिल्ली में भरे बाजार सरे आम एक लडकी को चाकू से जान से मार दिया जाता है . लेकिन मुद्दा उठाया गया दो दिन बाद … शायद इसलिए कि मीडिया ने मुद्दा उठाया. वही राजनीति होनी शुरु हो गई. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं और तो और आपस मे ही लड भिड रही हैं … जिसे देख कर शर्म से सिर झुका जा रहा है.
मीनाक्षी हत्याकांड मामले में दिल्ली सरकार ने दो दिन में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। ये रिपोर्ट पांच 19 साल की इस युवती की की शुक्रवार को चाकूओं से गोद कर सरेआम हत्या कर दी गई थी।
मामले में दिल्ली के गृह विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी को पत्र लिखा है और मामले में दो रिपोर्ट रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। उधर देर शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की।
पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि परिवार ने आरोपी जय प्रकाश पर इस मामले में 2013 से परेशान करने बात कही है और इस वजह से वजह खुद को प्रताडि़त महसूस कर रही थी। इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस आयुक्त का कहा गया है कि यदि कोई ऐसा अपराध सामने आता है तो उस संबंध में तत्काल कदम उठाने की जरुरत है लेकिन इस मामले में ऐसी पहल नहीं की गई। इसलिए पूरे मामले में पांच बिदुंओं पर विस्तृत जांच करने की आवश्यकता है।
Stalker stabs girl to death in central Delhi market 427254
उसकी गलती इतनी थी कि पहली बार छेड़छाड़ करने के आरोप में वह उठ खड़ी हुई थी और उसने पुलिस में शिकायत की थी। मीनाक्षी ने आरोप लगाया था कि मां की शह पर दोनों भाई उससे छेड़खानी करते हैं। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटों को हिरासत में लिया था।
इसी का बदला लेने के लिए तीनों ने मीनाक्षी को बीच राह रोककर चाकू से हमला कर दिया। दोनों भाइयों ने लड़की पर चाकू से 35 बार वार किया। बेटी को बचाने आई मां पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला किया। हत्या के आरोप में जयप्रकाश उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ईलू और उसकी मां ने मीनाक्षी के बाल पकड़ते हुए उसकी कलाई मोड़ दी। इससे पहले कि पड़ोसी बीच-बचाव कर पाते सन्नी ने मीनाक्षी पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम 7.45 बजे एक लड़की और उसकी मां पर चाकू से हमले की जानकारी मिली थी।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि लड़की और उसकी मां को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की बेहोशी की हालत में थी, इसके चलते उसके बयान नहीं हो सके। बाद में गुरुवार देर रात ही लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 324 के तहत मामला दर्ज किया। Read more…