आम आदमी पार्टी और जंग
अरविंद केजरीवाल विपश्यना पर गए और उधर हाईकोर्ट ने अपना एतिहासिक फैसला सुनाया .. वही अन्य मुद्दों पर भी आम आदमी पार्टी को झटका लगा है और वो इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं. आज फ्रेंडशिप डे भी है सोचा कि नजीब जंग और अरविंद जी की जंग को कुछ ऐसे दिखाया जाए..
न टीवी, न अख़बार : अगले महीने 10 दिन विपश्यना सत्र में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल
एलजी से जंग में केजरीवाल को बड़ा झटका – BBC हिंदी
दिल्ली में लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही अधिकारों की जंग में उपराज्यपाल जंग का पलड़ा भारी हो गया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि एलजी ही दिल्ली के प्रशासनिक अध्यक्ष है.Arvind Kejriwal Jung controversy know high court historical decision – Navbharat Times
Leave a Reply