क्लिक करिए और सुनिए 2 मिनट और 33 सैंकिंंड का व्यंग्य उफ !! ये डायटिंग …
डायटिंग चार्ट – वेट कम करना
ये dieting नही आसान है आसान बस इतना समझ लीजिए… उफ! ये डायटिंग करते रह जाना है …
बारिशें शुरु हो चुकी हैं और मुझे फिर याद दिलाया गया वो वादा जो मैने अपने परिवार से किया था कि बस..बरसात आते ही मैं डायटिंग शुरु कर दूंगीं.
नमस्कार मैं हूं मोनिका गुप्ता. बात पिछ्ले साल बारिशों के मौसम की है जब डाक्टरों के चक्कर काटने पडे और कुल मिला कर समझ यही आया की अपनी जीभ पर यानि खाने पर कंट्रोल कर लो तो सारी बीमारियां खत्म…खाने पर कंट्रोल यानि पराठें, मखन्न, आलू पूरी चावल,, मटका कुल्फी सब पर पूर्ण विराम … हाय राम कैसे होगा …
मुझे मेरी सेहत का वास्ता दिया गया और मैने भावनाओ ने बह कर यह निर्णय सुना दिया कि बस अगले महीने से पूरी तरह से खाने पर कंट्रोल करुंगी और उसके साथ एक डायलॉग भी जोड् दिया कि खाने पर कंट्रोल, डायटिंग करना कोई मुश्किल नही .. बस मेरे करने की देर है.. चुटकियों में वजन कम होगा चुट्कियों में …
खैर, अगला महीना भी आ गया और अचानक मौसम शादियों का भी आ गया इसलिए मैने कहा कि इस मौसम मे दो चार शादियां है वो निबट जाए बस….. फिर देखना चुटकियों में वजन कम करुगींं…
इसी बीच नया साल शुरु होने को था.. मेरे पूछ्ने पर कि नए साल में कौन सा सकंल्प लू तो यही सुझाया गया कि आप तो बस वजन ही कम कर लो .. तो मैने बोला अरे ये क्या संकल्प हुआ ये तो कोई मुश्किल ही नही है.. वो तो बस मेरे करने की देर है… चुटकियो में … और फिर शुरु हुआ नया साल ..
मैने मन बना लिया था कि बस सर्दी निकल जाए क्योकि ठंडे मौसम में गर्म गर्म खान बहुत अच्छा लगता है … कुछ समय बाद अचानक सुनने को मिला कि शहर मे नया जिम खुल रहा है बस वही ज्वाईन करुंगी दो महीने बाद पता चला कि जिम की जगह वहा पिज्जा पैलेस खुल गया है फिर मेरी तलाश शुरु हुई वजन तोलने यानि वेइंग स्केल की कि बस वो मिलते ही डाईटिंग शुरु … चुटकियों मे वजन कम कर के दिखाउगी …
अब बरसात शुरु हो चुकी है और मुझे मेरा चुट्कियो वाला ओह मेरा मतलब वजन वाला वायदा याद दिलाया गया ..सभी नाराज थे और इल्जाम लगा रहे थे कि आपसे हो ही नही हो सकता वजन कम… और् मैने एलान कर दिया कि वजन कम करने की प्रक्रिया शुरु होती है आज और अभी से..
एलान किया ही था कि डोर बैल हुई .. घर पर मेहमान आए थे और वो बीकानेर वाले छोले भठूरे और फलूदा कुल्फी लाए थे सब मेरी तरफ देख रहे हैं और मैं छोले भठूरे की तरफ कि बस कल से शुरु करती हूं पक्का प्रोमिस … क्योकि अगर ये नही खाया तो मेहमान बुरा मान जाएगें और वैसे भी एक ही दिन की तो बात है ये कोई मुश्किल नही है..
बस मेरे करने की देर है… चुटकियो में वजन कर के दिखाऊग़ी और मैं चटखारे लेकर सभी के साथ खाने में जुट गई… अरे आप क्या सोचने लगे मैं कम कर सकती हूं अपना वजन. पर कल से तो कल मिलते हैं तब तक बाय बाय…
Leave a Reply