एक प्रार्थना हनमानथप्पा के लिए
सियाचिन में 5 दिन बर्फ में दबे होने के बावजूद जिंदा मिला लांस नायक हनमन थप्पा
मेरी सहेली मणि को मंदिर जाना था और मुझे किसी से मिलने अस्तपाल …वापिस लौटते वक्त हम दोनों यही बात कर रहे थे बेशक, मंदिर में हम अपनों की सलामती और दुआ के लिए जाते हैं पर वही जब अस्पताल में जब किसी मरीज से मिलते हैं तो “सच्चे दिल” से यही दुआ निकलती है कि ईश्वर उन्हें जल्दी से ठीक कर दे कोई शक नही कि
Hospital walls have heard more Prayers than Temples… !!!
एक प्रार्थना लांस नायक हनमन थप्पा के लिए जो सियाचिन में 3 फरवरी को हुए भीषण हिमस्खलन में 35 फीट मोटी बर्फ की परत के नीचे शून्य 40 डिग्री तापमान में 6 दिन तक दबे रहने और मौत से लडने के बाद, जिंदा तो लौट आए हैं हालाकि हालत नाजुक और वे अभी कोमा में हैं. लांस नायक हनमन थप्पा कोप्पड कर्नाटक के जिला धारवाड़ के रहने वाले हैं.
आईए करें एक प्रार्थना हनमानथप्पा के लिए
कई बार दवाओं के साथ साथ दुआओं की भी जरुरत होती है …
Leave a Reply