एच आई वी और रक्तदान के प्रति जागरुकता – एच आई वी , रक्तदान के प्रति जागरुकता और सावधान इंडिया – दो तीन दिन पहले सावधान इंडिया के एक एपिसोड में एक महिला को एचआईवी से संक्रमित दिखाया गया. ये पता चलने के बाद उस महिला और पति के बीच काफी अनबन और टेंशन हो जाती है
एच आई वी और रक्तदान के प्रति जागरुकता
बाद में पता चलता है कि महिला को डेंग़ू हुआ था वो अस्पताल में कुछ दिन रही थी तभी उसे खून चढा था और बाद में दिखाया जाता है कि जिस व्यक्ति ने खून दिया था उसे एडस था और वो एक अस्पताल मे आखिरी सांसे गिन रहा था.
एच आई वी , रक्तदान के प्रति जागरुकता और सावधान इंडिया –
आज टवीटर पर सर्च करते हुए ये आकडे देखे तो लगा कि रक्त जहां जान बचा सकता है वही एक अच्छे खासे हसंते खेलते परिवार में HIV एड्स भी दे सकता है …
बहुत जागरुकता की आवश्यकता है … और सभी को मिल कर जानकारी और जागरुकता फैलानी होगी ताकि रक्तदान noble cause ही बना रहे …
इसलिए रक्तदान करने से भी ज्यादा जरुरी है जागरुकता… जब भी रक्त की जरुरत हो कोशिश रहनी चाहिए कि टेस्टिड ब्लड ही लें ताकि किसी भी तरह का संशय न हो और इसी के साथ साथ जब हम रक्तदान के लिए अपना फार्म भरे वो सही भरे ताकि किसी दूसरे को जिंदगी भर तकलीफ का सामना न करना पडे ..
और सबसे ज्यादा जरुरी है स्वैच्छिक रक्तदान करना
आपको याद होगा कि बच्चन साहब को भी ऐसी दिक्कत का सामना करना पडा था …
रक्तदान और अमिताभ बच्चन – NavBharat Times Blog
इसकी ख़बर उन्हें 18 साल बाद लगी, उनका 75 फीसदी लिवर संक्रमित हो चुका है और सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही काम कर रहा है और वो सिर्फ़ 25 फ़ीसदी के सहारे जी रहे हैं। सुनकर बेहद हैरानी और दुख हुआ। सोचने की बात है कि इसमें अमिताभ जी का क्या दोष ? वो बेकसूर होते हुए भी एक ऐसी सजा भुगत रहे हैं जो कसूर उन्होनें कभी किया ही नही।
इस बात में भी कोई दो राय नही कि इन सभी के ऐसे प्रयासों से, जागरुकता की वजह से अनगिनत लोगो की जिंदगियां भी बच रही हैं पर फिर भी रक्तदान के क्षेत्र में हम बहुत पीछे हैं बहुत कार्य करना है, बहुत प्रयास करना है और सफर बहुत लम्बा है …!! डॉक्टर से लेकर ब्लड बैंक और टेक्नीशियन स्टाफ मे पारदर्शिता और हम रक्तदाताओं में जागरुकता जब तक नही आएगी हम उस लक्ष्य को नही जीत सकते जिसमे हम कहते हैं हमारे देश में खून की कमी से कोई नही मरना चाहिए और शत प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदाता हो। read more at indiatimes.com
रक्तदान और अमिताभ बच्चन (एक खुलासा) जरुर पढिए
Leave a Reply