ऐसा क्यों होता है.अगर आप ये सोच रहे हैं कि मैं फिल्मी गाना गुनगुना रही हूं कि दिल सम्भल जा जरा … ऐसा क्यो होता है जानू ना …तो आप बिल्कुल गलत है क्योकि मन में कोई गीत नही चल रहा …
जिंदगी की कॉमेडी ऐसी भी
कई बार मन में बहुत बार प्रश्न आते हैं कि ऐसा क्यों होता है पर उसका कोई जवाब नही मिलता. जिंदगी के कड़वे सच या जिंदगी से जुडे खटटे अनुभव अक्सर किसी कॉमेडी शो से कम नही लगते … समझ नही आता ऐसे में क्या रिएक्शन हो..
आज किसी काम से मार्किट जाना हुआ. सामने से एक कार ने तेजी से कट लगाया.. मैने आखें तरेर कर ,गुस्से से उसे देखा तो उसकी सेहत पर कोई असर नही. कार चलाता मोबाईल पर बात कर रहा था और बात करता करता ही चला गया …हे भगवान !!! कब समझ आएगी so called पढे लिखे चालको को … या आएगी ही नही या ठोकर खाकर ही समझेंगें…
गुस्से में घर आकर खुद को सहज बनाने के लिए नेट चला लिया तभी एक खबर ने फिर सिर घुमा दिया ..
खबर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से थी. सीरियल मैं भी देखती हूं इसलिए interest होना स्वाभाविक था शिकायत में कहा गया है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में धूम्रपान के प्रस्तुतिकरण संबंधी कानूनों का उल्लंघन किया गया.
असल में,गैर सरकारी संगठन ‘हृदय’ ने शिकायत में कहा है कि 25 सितंबर को रात नौ बजे दिखाए गए शो में कीकू हाथ में सिगार लिए थे. कानूनन अनिवार्य होने के बावजूद इस दौरान तंबाकू संबंधी चेतावनी नहीं दिखाई गई.
उल्लेखनीय है कि कीकू सिगार पीने का अभिनय तो कर रहे थे, लेकिन वास्तव में उसे पी नहीं रहे थे.शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान टीवी पर तंबाकू से जुड़ी चेतावनी तो दिखानी ही चाहिए थी, कानूनन शो के पहले और बीच में जागरुकता का वीडियो भी दिखाना जरूरी था.
हद ही है एक व्यक्ति जो मात्र हंसाने के लिए सिगार हाथ में लिए है उस पर केस बन जाता है और जो लोग , वाहन चालक दिन रात सडक पर उलंधन करते मिल जाते हैं नियम तोडते मिल जाते हैं उन पर कोई नकेल नही … इससे बडी कॉमेडी और क्या होगी …
(तस्वीर गूगल से साभार)
Leave a Reply