क्लिक करिए और सुनिए महिलाओं और उनकी सोशल नेट वर्किंग पर 2 मिनट और 27 सैकिंड की ये ऑडियो – डियर – महिलाओं
ऑडियो – डियर महिलाओं
घर के सामने से एक सभ्य महिला अपनी कार बैक कर रही थी और साथ ही साथ कन्धे पर रखे मोबाईल से गर्दन टेढी करके किसी से बतिया भी रही थी और पीछे से आती एक ओटोरिक्शा से उस कार ओटो रिक्शा से उलझ गई और जेल मे करवाने की धमकी देने लगी.. वो बेचारा गलती न होते हुए भी सिर झुका कर चला गया ..
ये तो मात्र एक ही किस्सा है ऐसे अनगिनत किस्सों से हर रोज दो चार होना पडता है. थोडे दिन पहले भी एक महिला स्कूटी पर तीन बच्चों को लेकर जा रही थी. एक आगे खडा था दो पीछे बैठे थे और वो महिला टेढी गर्दन किए फोन पर बात किए जा रही थी. क्रासिंग पर मेरी कार भी रुकी और मैने पता नही क्यो पर उसे टोक दिया कि आप प्लीज एक तरफ स्कूटी रोक कर बात कर लीजिए तीन छोटे बच्चे है ..उसने मुझे गुस्से से देखा और हाथ का इशारा कुछ इस तरह से किया जिसका मतलब था आपसे मतलब …
मुझे गुस्सा अपने उपर आया कि मैने उसे कहा क्यो काश उसे कोई झटका लगता तो समझ आती फिर मन में आया कि बेचारे बच्चों का क्या कसूर …
खैर इसी सोच में, घर पर आकर नेट आन कर लिया तो देखा यहा भी महिलाए कम नही हैं.. और कुछ नही मिला तो डियर शब्द ही बहस का मुद्दा बना रखा था और महिलाए ही जुटी हुई थी अपशब्द और मजाक बनाने में …( वैसे डियर शब्द कितना सही और कितना गलत है ये एक अलग बहस का मुद्दा है )
तभी मेरे नजर एक खबर पर गई वो एक सर्वे रिपोर्ट थी कि वल्गर Tweet करने वालों में महिलाएं भी पीछे नहीं… हम अक्सर ये कहते हैं कि घर की चार दीवारी के बाहर कदम समझदारी से निकालना चाहिए लेकिन इंटरनेट की दुनिया शायद उससे भी ज्यादा खतरनाक है…
यहां भी बहुत ट्रैफिक है और इस ट्रैफिक में अपनी गाडी बेहद सजगता से बहुत सोच समझ कर बचते बचाते निकालने मे ही समझदारी है और इस ट्रैफिक में लिफ्ट भी बहुत सोच विचार कर ही देनी चाहिए क्योकि बात का बतगड बनते या कुछ भी वायरल होते भी समय नही लगता…
वैसे मात्र कुछ लाईक् और कमेंट के चक्कर में वल्गर कमॆंट करना भी एक तरह से मर्यादा की लक्षमण रेखा को लांधनें के बराबर ही है इसलिए कुछ भी लिखने से पहले दस बार सोचना चाहिए…
वैसे आपकी क्या राय है इस बारे मॆं जरुर बताईएगा .. तब तक अपना ख्याल रखिएगा..
स्मृति को ‘डियर’ पर आपत्ति, छिड़ी मंत्री से बहस – BBC हिंदी
बिहार के शिक्षा मंत्री ने जब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को अपने ट्वीट में संबोधित करते हुए ‘डियर’ लिखा तो इसके जवाब में स्मृति ने पूछ लिया, ‘महिलाओं को डियर कबसे लिखने लगे.’ read more at bbc.com
ऑडियो – डियर महिलाओं
Housewife Dilemma भी जरुर पढिएगा
Leave a Reply