काकी कहे कहानी नेशनल बुक ट्रस्ट , इंडिया से प्रकाशित बाल कहानी है. काकी कहे कहानी का प्रकाशन 2011 में हुआ. ये एक ही छोटी सी कहानी है जिसके मात्र 16 पेज है. कहानी आज के बच्चें की सोच पर आधारित है.
ये मेरी पांचवी किताब है. कहानी में काकी शहर में रहने वाले बच्चें मोहित को मजेदार मजेदार कहानियां सुनाना चाहती है ऐसे में क्या मोहित कहानी सुनता है या अपनी मोबाईल और टीवी की दुनिया में ही खोया रहता है या पढाई के बेहद तनाव की वजह से वो कहानी नही सुन पाता … ये सब जानने के लिए आपको पढनी पडेगी काकी कहे कहानी …
ये किताब आपको नेशनल बुक ट्रस्ट से मिल सकती है किताब का ISBN नम्बर है 978-81-237-6234-0