कार्टून -70वां स्वतंत्रता दिवस
कार्टून -70वां स्वतंत्रता दिवस
मैं हूं 70 वर्षीया आजादी.. आप सभी को 70th Independence Day की बधाई देने आई हूं. बहुत बहुत बधाई स्वीकारें !!
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मशहूर और प्रेरक वक्तव्य, नारे
वंदे मातरमः बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
जय जवान, जय किसानः लाल बहादुर शास्त्री
जय हिंदः नेताजी सुभाष चंद्र बोस
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगाः काका बाप्टिस्टा और बाल गंगाधर तिलक ने इसका इस्तेमाल किया
सत्यमेव जयतेः पंडित मदन मोहन मालवीय ने इसे लोकप्रिय बनाया
इंकलाब जिंदाबादः मुस्लिम नेता हसरत मोहानी ने यह नारा दिया था, जो बाद में भगत सिंह के नाम का पर्याय बन गया
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं: बिस्मिल आजिमाबादी की राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविता, जिसे रामप्रसाद बिस्मिल ने नारे के तौर पर इस्तेमाल किया…भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस
1- भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 14 अगस्त 2016 को शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे 2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले पर सुबह 7 बजे राष्ट्रध्वज फहराएंगे 3- इस अवसर पर राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का गायन होगा 4- लाल किले पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तोपों-बंदूकों से सलामी दी जाएगी 5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे 6- उनके भाषण के बाद मार्चिंग सेरेमनी, परेड सेरेमनी और क्लोजिंग सेरेमनी होगी।
भारत का स्वतंत्रता दिवस समारोह – आईये जाने कैसे भारत अपना 70वा स्वतन्त्रा दिवस मना रहा है, क्या क्या आयोजन है, भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 2016 Read more…
बहुत बहुत बधाई !!! जय जवान जय किसान जय स्वच्छता !!!
Leave a Reply