कागजी धोटालों की बारात और हमारे पहलवान नेता
हमारे देश के नेता महान हैं ये कागजों मे शौचालयों का निर्माण करवा सकते हैं पेंशन बंद करवाने के लिए कागजों में 3 लाख लोगो को मार सकते हैं, चारा या भूसा कागजो में दिखा कर करोडो डकार सकते हैं … हमारे नेता बहुत महान हैं
जिले में एक बार फिर शौचालय घोटाले का मुद्दा सामने आने लगा है। इस बार खुद भाजपा विधायक ने विधानसभा में किए सवाल पर जिले से मिली जानकारी को झूठा बताते हुए कहा है कि जिले में केवल कागजों पर शौचालयों का निर्माण हो रहा है read more at jagran.com
जिले में एक बार फिर शौचालय घोटाले का मुद्दा सामने आने लगा है। इस बार खुद भाजपा विधायक ने विधानसभा में किए सवाल पर जिले से मिली जानकारी को झूठा बताते हुए कहा है कि जिले में केवल कागजों पर शौचालयों का निर्माण हो रहा है read more at jagran.com
पेंशन बंद करनी थी, एक साल में 3 लाख लोग कागजों में मारे – www.bhaskar.com
राजस्थानमें वृद्धावस्था और विधवा पेंशन बंद करने के लिए अफसरों ने एक साल में तीन लाख लोगों को मृत बता दिया। यह… read more at bhaskar.com
नेताओं के बाद, अब अफसर भी खा रहे चारा | Rashtriya Samasya
यूं तो शासन ने 14 करोड रुपये का भूसा अन्ना ओर अवारा पशुओ के लिये बुदेलखंड में वितरित करने के लिये बजट दिया, मगर पशुधन कि कदर यह कि जिलाधिकारियों के माध्यम से तहसीलों पर बटने वाला भूसा सिर्फ कागजो में बट गया यह शर्मनाक बात है। यूं तो बुदेलखंड के सात जिलो में कई लाख पशुओ को भुसा बाटे जाने की वाहवाही अफसर ले रहे है मगर 31 हजार क्विंटल बाटा जाने वाला भूसा 137 जगह के बजाय कहीं नही बाटा गया, यह पीडा पशु पालन हारे की ही नही है बल्कि बेजुबान और आवारा पशुओ के भूखेपेट भी गवाह है कि पशुओं का चारा नसीब नही हुआ
ना जाने ऐसे कितने उदाहरण है पर उन्हें कोई शर्म नही जुटे हुए हैं अपने खाने में … ऐसे मल्टी टेलिंटिड नेता और कही देखने को नही मिलेंगें कसम से..
कागजी धोटालों की बारात और हमारे पहलवान नेता….
यह भी जरुर सुनिए…
सकारात्मक सोच और नेता – ऑडियो
Leave a Reply