महात्मा गांधी – राजनीति और टोपी
किसकी टोपी किसके सिर !! आज हमारा समाज कैसा हो गया है इंसान तो इंसान वो तो मूर्ति तक को नही बक्श रहा. यूपी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी उसने राजनीति रंग में रग दिया. कितने शर्म की बात है प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी की टोपी और कपडा डाल दिया गया इतना ही नही चेहरे से चश्मा भी गायब था …
Uttar Pradesh: Samajwadi party colour on mahatma gandhi statue in Moradabad |
मुरादाबाद: र्उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अपमान का मामला सामने आया है. बापू की प्रतिमा पर किसी ने समाजवादी पार्टी की टोपी और दुपट्टा पहना दिया. मामले की मजिस्ट्रेट जांच हो रही है.
मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके के कंपनी बाग में बापू की पीतल की एक मूर्ति लगी है. परसों सुबह रोज की तरह लोग पार्क में टहलने के लिए पहुंचे तो बापू को इस हाल में देखकर हैरान रह गए. उनकी मूर्ति पर समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में दुपट्टा पहनाया गया था. इतना ही नहीं बापू की मूर्ति से चश्मा भी गायब था read more at abpnews.abplive.in
बापू – Monica Gupta
वैसे इस बारे में आप क्या राय रखते हैं ?? बताईगा
Leave a Reply