कौन पास कौन फेल
एकता और संदीप की नई नई शादी हुई. समय बहुत अच्छा गुजर रहा था. संदीप आफिस जाता और एकता अपना घर सम्भालती. घर में खाली समय में वो टीवी देखती और फेसबुक का भी बहुत शौक था. सगाई के बाद ही उसने नया नया सीखा था. संदीप से बातें करने के लिए और धीरे धीरे उसके दोस्तों की संख्या बढती गई.
एक दोपहर जब वो फेसबुक पर किसी को कमेंट कर रही थी तभी उसके पास एक मैसेज आया. आप बेहद खूबसूरत हैं. मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं. उसने तुरंत मोबाईल बंद कर दिया. शाम को जब दुबारा खोला तो दो तीन मैसेज और आए हुए थे कि आपने कोई जवाब नही दिया. क्या मेरी मित्रता आपको स्वीकार नही. तभी अचानक घंटी बजी. उसके पति आफिस से आए थे . वो उनके लिए चाय बनाने लगी. अगले दिन संदीप के आफिस जाने के बाद उसने फिर मैसेज देखा उसमे ना सिर्फ मैसेज थे बल्कि एक दो बेहद गंदी तस्वीरे भी थी. एकता ने गुस्से में लिखा कि अगर आज के बाद आपने मुझे कोई मैसेज भेजा तो यही सारे मैसेज मैं आपकी वाल पर पोस्ट कर दूंगी. समझ क्या रखा है अपने आप को. महिला को कैसे भी तंग करो.
उसके बाद दो दिन तक कोई मैसेज नही आया. वही संदीप सब जानता था क्योकि मैसेज वो ही भेज रहा था वो बस अपनी पत्नी का इम्तेहान ले रहा था जिसमें वो पास हुई. बात वही खत्म हो गई.
इस बात के कुछ महीने बाद एक दिन एकता को एक शरारत सूझी. उसने फेसबुक पर एक नकली प्रोफाईल बनाया और संदीप को मैसेज किया. हैलो … क्या मैं आपसे दोस्ती कर सकती हूं ? मैसेज भेजने के दो ही मिनट में उसने दोस्ती स्वीकार कर ली और मैसेज किया आप भी बेहद खूबसूरत हैं क्या मैं आपका मोबाईल नम्बर जान सकता हूं? एकता थोडा सकते मॆ आ गई और उसने कोई जवाब नही दिया. शाम को फिर मैसेज आया कि आपने अपना नम्बर नही दिया… शायद एकता की नजरों में संदीप फेल हो गया था.