खबर क्रिकेट से
सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 का दिन को वनडे क्रिकेट में सुनहरी अक्षरों से दर्ज कराया. 149 गेंदों में 25 चौके और सात छक्कों की मदद से उन्होने 219 रनों की पारी खेली. यह पारी न केवल सबसे ज्यादा रनों का विश्व रिकॉर्ड है, बल्कि सहवाग की आक्रमक बल्लेबाजी के लिहाज से भी श्रेष्ठ है। यह खबर तो आप सभी को पता ही है…
अब सुनिए सहवाग ने फिर एक रिकार्ड बनाया है खबरो के अनुसार वीरेंद्र सहवाग भारत की तरफ से सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले सलामी बैट्समैन बन गए हैं. वह सलामी बैट्समैन के तौर पर 15वीं बार शून्य पर आउट हुए, जो कि भारतीय रेकॉर्ड है.जिंदगी मे इस तरह की उठा पटक तो चलती रहती है … बस धबराना नही चाहिए.मजबूत दिल से इनका सामना करते रहना चाहिए!!! क्यो .. है ना!!!
Photo by cricwindow
Leave a Reply