खराब नोट , बैंक और रेल में करोडो की लूट
कटॆ फटे और पुराने नोटो की चलती ट्रेन में शायद पहली करोडो की लूट की खबर सामने आई होगी. मैं आज की ताजा खबर सुन ही रही थी कि
मेरी सहेली मणि घर आई। उसने 500 का नोट दिखाते हुए बताया क़ि कल एटीएम से कुछ पैसे निकाले थे तब तो ध्यान नही दिया पर आज दुकान पर जब रुपए निकाले तो देखा कि पांच सौ का नोट फटा हुआ है उसका नम्बर ही कटा हुआ है मैंने कहा बैंक ही फोन करके पूछते हैं क़ि क्या किया जा सकता है
तभी मुझे आज की खबर का ख्याल आया जो ट्रेन रॉबरी थी ट्रेन की छत पर सुराख करके 5 करोड़ लूट लिए पर वो सभी कटे फ़टे पुराने नोट थे।।
सोच रही हूँ क़ि इस लूट का उन्हें फायदा हुआ होगा या नही क्योकि मार्किट में चलेंगे नही इतने सारे नोट रिप्लेस करवाएँगे तो पुलिस को शक हो जाएगा।।। वैसे क्या उन्हें पता होगा की जहाँ लूट रहे हैं वहाँ ऐसे नोट मिलेंगें।
Train robbers cut open rail coach, loot RBI’s soiled note trunks
चोरों ने चलती ट्रेन से आरबीआई केे करीब पांच करोड़ रुपयों पर हाथ साफ कर लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच 226 बॉक्सों में भरकर करीब 340 करोड़ रुपयों को चेन्नई लाया जा रहा था। read more at jagran.com
Train robbers cut open rail coach, loot RBI’s soiled note trunks 14481612
चोरों ने चलती ट्रेन से आरबीआई केे करीब पांच करोड़ रुपयों पर हाथ साफ कर लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच 226 बॉक्सों में भरकर करीब 340 करोड़ रुपयों को चेन्नई लाया जा रहा था। 14481612 read more at jagran.com
Robbery from Salem to Chennai Train from rbi consignment – www.bhaskar.com
पुलिस को शक है कि यह चोरी सेलम और विरधाचलम के बीच हुई। यह दूरी करीब 138 किमी की है। बता दें कि इस रूट की लाइन इलेक्ट्रिफाइड नहीं है। – पुलिस के मुताबिक, ट्रेन की छत पर जहां छेद किया गया, वहां इलेक्ट्रिक केबल होते हैं। ऐसे में, चोरी करना संभव नहीं है। – सेलम और विरधाचलम के बीच में ही बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। 225 में से सिर्फ चार बॉक्स टूटे मिले?
Robbery,Salem to Chennai, Train rbi consignment,Tamil Nadu, Cash stolen, 9.87 crore read more at bhaskar.com
( तस्वीर साभार गूगल से )
Leave a Reply