गर्मी का मौसम – पुण्य का काम- पक्षियों को दाना पानी
गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है और बहुत राज्यों में सूखा पडा होने की लगातार खबरे आ रही हैं . वही दूसरी ओर जहां सूखा नही है वहां भी पानी कम इस्तेमाल करने पर बल दिया जा रहा है.
ऐसे में चारो तरफ त्राहि त्राहि का माहौल है क्योकि बिन पानी सब सून …
ऐसे में सबसे बडी आपदा पक्षियों पर ही आती है क्योकि तालाब, बावडी सब सूख गए हैं पक्षी बेचारे जाए तो जाए कहा … ऐसे में अगर कोई इस बेचारे मासूमों के लिए पानी रखता है तो हुआ ना पुण्य का काम
गर्मी का मौसम – पुण्य का काम- पक्षियों को दाना पानी
सबसे अच्छी बात तो ये भी है कि इसे करने से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और चेहरा खूबसूरत हो जाता है … अगर यकीन न हो तो आजमा लीजिए …
Leave a Reply