चीन का मंकी ईयर
चीन में मंकी ईयर मनाया जा रहा है सोचा कि क्यों ना आर्टिकल के साथ साथ मंकी की फोटो भी ले ली जाए थोडा फील भी आ जाएगा …!! पर शायद यहां के मंकी को मेरा फोटो लेना अच्छा नही लगा अरे बाप रे …. !!(जान बची सो लाखों पाए) इसलिए फोटो का आईडिया ड्राप करके चुपचाप नेट पर सर्च करने लगी कि चीन और मंकी ईयर क्या है तो पता चला कि चीनी ज्योतिष में एक किसी जीव-जंतु के प्रतीक के रूप में दर्शाया जाता है इसमें कुल 12 जानवर चूहा, बैल, शेर, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, बकरी(भेड), बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सूअर ( वराह) शामिल हैं.
किसी का जन्म वर्ष उसके चीनी प्रतीक को निर्धारित करने में बहुत महत्वपूर्ण है। जो व्यक्ति जिस वर्ष में जन्मा उसकी राशि उसी वर्ष के अनुसार होती है और उसके चरित्र, गुण और भाग्य का निर्णय भी उसी वर्ष की गणना के अनुसार माना जाता है और साल 2016 मंकी यानी वानर का वर्ष है… ये पशु-वर्ष हर बारह साल बाद पुनः क्रम में वापस आ जाते हैं पर मेरा ध्यान बाहर ही रहा कि कही वो वाले मंकी ….
चीन का मंकी ईयर के बारे में आपके विचारों का स्वागत है 😎
Leave a Reply