जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं – जहां हमें हर साल अपने जन्मदिन यानि Happy Birth Day का, केक का और ढेर सारे उपहारों का इंतजार रहता है वही एक जानकार जन्मदिन पर टेंशन में आ जाती है…!!
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं – हमारा जीवन चक्र
दो दिन पहले एक फेसबुक सहेली का बर्थ डे था. वो कुछ महीने पहले ही फेसबुक पर सहेली बनी थी. मैने उसे बधाई दी तो उसका मैसेज आया कि वो बात करके कुछ बताना चाहती है नम्बर देते ही उसका फोन आ गया. उसने बताया कि वो बहुत खुश है जिंदगी मॆं आज तक उसे कभी भी जन्म दिन पर बधाई नही मिली.
मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि जिस दिन उसका बर्थ हुआ था उसी दिन उनकी फैमिली में उसके अंकल चल बसे… बस… उस दिन को कभी खुश होकर नही हमेशा दुखी होकर और अंकल को याद करके मनाया गया. स्कूल की कुछ सहेलियां बधाई दे देती पर उसने कभी घर पर कहने की हिम्मत नही जुटाई कि वो पार्टी करना चाहती है. अपने जन्मदिन के आने पर जहां हम बहुत खुश होते हैं वही उसे एक तनाव सा हो जाता कि जन्मदिन आ रहा है आज घर में फिर उदासी का माहौल होगा पर फेसबुक पर इतनी बधाई देख कर वो बहुत खुश है उसे लग रहा है कि मानों सारे जहां की खुशी उसे मिल गई… इतने सारे केक, इतने सारे फूल…!! मानो इतने साल से चली आ रही कसर पूरी हो गई.
मेरी उससे बात तो खत्म हो गई पर मैं उसके परिवार के बारे में सोच रही थी..बेशक किसी का जाना बेहद दुखद होता है उनकी कमी कभी पूरी नही हो सकती पर बच्चॆ की खुशी को भी नजर अंदाज करना भी ठीक नही.
मेरे विचार मे परिवार ने सही नही किया कि जन्मदिन मनाना तो दूर कभी बधाई भी नही दी… !!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं और जीवन चक्र वैसे आपके क्या विचार हैं ??
Photo by rok1966
Leave a Reply