क्लिक करिए और सुनिए 3 मिनट और 46 सैकिंड की मजेदार ऑडियो बाल कहानी जब पापा ने बनाए मटर के चावल
जब पापा ने बनाए मटर के चावल
फार्दस डे के उपलक्ष में सुनिए कहानी
बात बहुत समय पहले की है जब मम्मी लोग का काम होता था रसोई सम्भालना और पापा लोग का काम आफिस जाना और पैसा कमाना.. ये आपबीती है क्लास 6 मे पढने वाली मणि की..आईए सुने क्या बताई मणि ने कहानी जब पापा ने बनाए मटर के चावल..
बेशक आज मम्मी पापा दोनो आफिस में काम करते हैं इसलिए दोनो ही घर पर भी बराबर का काम करते हैं और करना भी चाहिए … !!
चलिए बीते समय में चलते हैं और सुनते हैं मजेदार बाल कहानी जब पापा ने बनाए मटर के चावल
अगर आप कहानी पूरी पढना चाह्ते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करिए
रोचक बाल कहानी – जब पापा ने बनाए मटर के चावल – Monica Gupta
रोचक बाल कहानी – जब पापा ने बनाए मटर के चावल हमेशा ही मम्मी और रसोई का नाता रहा है. मैने आज तक पापा को रसोई से पानी का गिलास खुद लेकर पीते नही देखा. पापा सरकारी अफसर हैं इसलिए दफ्तर के साथ साथ घर पर भी खूब रौब चलता है. ओह क्षमा करें. असल … read more at monicagupta.info
आप बताईए कि आपको कहानी कैसी लगी और अगर आपके पास भी कोई मजेदार अनुभव हो तो जरुर बताईएगा
Leave a Reply