जेएनयू , कन्हैया, जमानत और भाषण
ये मैं नही कह रही बल्कि सारा मीडिया कह रहा है … JNU में देशविरोधी नारे के आरोप में जेल गए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को बेल मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद एक मार्च निकाला गया और फिर भाषण भी दिया जिसे सारे मीडिया ने न सिर्फ कवर किया बल्कि उसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया …
वही दूसरी ओर मोदी जी ने संसद में अपना भाषण दिया जिसे पक्ष ने बेहद सराहा पर विपक्ष ने बहुत तंज कसे …ये मैं नही कह रहा …. आज मोदी जी का भाषण सुर्खियों मे था वही सोशल साईटस पर भी सुर्खियां बटोर रहा था … मोदी जी द्वारा कही बहुत बाते लोगों ने बहुत पसंद की … हालकि कईयों का मानना था कि ना तो रोहित, जेएनयू का और ना ही राहुल जी दवारा काले धन ,फेयर एंड लवली के बारे में जिक्र तक भी नही किया जबकि कईयों का कहना था कि ये राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देना था जबकि वो वो विपक्ष की पोल खोल रहे थे… फोकस सही नही था … और जिस पद पर हैं उन्हें इस तरह से बोलना नही चाहिए था…
पर फिर भी ज्यादातर लोगों द्वारा भाषण पसंद किया गया.. !!.राहुल गांधी की बातों का जवाब आज नरेन्द्र मोदी ने ये मैं नही कह रहा करके देते रहे…
कन्हैया किसान के बेटे हैं और बिहार से आते हैं लेकिन आज पूरी दुनिया में उनके चर्चे हैं… कहना गलत न होगा कि अपने भाषण में जिस तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला उसके बाद लोगों ने उन्हें कुशल राजनीतिज्ञ कहने लगे हैं और इतना ही नही कुछ ने तो मोदी जी का अगला प्रतिद्वंदी कहना शुरू कर दिया है
जेएनयू , कन्हैया, जमानत और भाषण
BBC
देशद्रोह के मामले में गिरफ़्तारी के बाद ज़मानत पर रिहा हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गुरुवार रात जेएनयू परिसर में छात्रों को संबोधित किया.
उनके संबोधन के कुछ प्रमुख अंश इस प्रकार है-
1. इस देश में जनविरोधी सरकार है. उस सरकार के ख़िलाफ़ बोलेंगे तो इनका साइबर सेल डॉक्टर्ड वीडियो दिखाएगा.
2. हमें एबीवीपी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि हम सही मायनों में गणतांत्रिक लोग हैं. हम भारतीय संविधान में विश्वास करते हैं. read more at bbc.com
Leave a Reply