टूथपेस्ट में चाट मसाला
ऐसा भी होता है … एक समय था जब लोग सुबह सैर करते हुए नीम के पेड से शाख तोडते और उसको दातुन बना लेते. धूमते धूमते देसी मंजन हो जाता … फिर समय आया .. लाल दंत मंजन और काला दंत मंजन का …फिर यह जगह फिल्मी हीरोईनों ने ले ली और वो विज्ञापन में आने लगी कि ( कही पढी और बेहद अच्छी लगी)
2008-
क्या आपके toothpaste में लौंग है ??
2010-
क्या आपके toothpaste में नमक है ??
2013-
क्या आपके toothpaste में
नमक और नीम्बू है ??
,
2015-
क्या आपके toothpaste में
नमक, नीम्बू और नीम है ??
,
2016-
क्या आपके toothpaste में
नमक, निम्बू, चाट मसाला है ?? इतना ही नही जो ब्रुश नही करता था उसे देख कर बता दिया जाता कि फलां ने रात को भिंडी खाई या पालक पनीर … क्योंकि भोजन के कुछ अंश दांतों में लगे रह जाते और साफ नही होते थे. अब आगे का
.
.
.
2018-
Colgate dal fry special,
Colgate butter masala,
Colgate lemon tea flavor,
Colgate mix veg,
Colgate Spicy….
.
samjh nahi aata
toothpaste hai ya dish
.
.
.
. कोई शक नही अगर आपको यह सुनने को मिले
2021-
क्या आपके मुँह में दांत हैं ??
(टूथपेस्ट में चाट मसाला)