कैसे रहें सावधान डेंगू के कहर से अरे भई.. डेंगू का कहर या चिकनगुनिया का नही बल्कि कहर आप लोगो ने गंदगी को लेकर ढाया हुआ है.. गंदगी रखते हो तभी तो हमें आना पडा नही तो हम इतने सफाई प्रेमी हैं कि साफ पानी में ही पनपते हैं …
कैसे रहें सावधान डेंगू के कहर से
अरे भई.. डेंगू का कहर या चिकनगुनिया का नही बल्कि कहर आप लोगो ने गंदगी को लेकर ढाया हुआ है .
सभी कहते हैं डेगू का कहर .. डेंगू का कहर … असल में, कहर तो जनता ने ढाया हुआ है गंदगी का तभी तो हमे आना पडता है बार बार भारी मात्रा में … सम्भल जाओ लोगो अन्यथा ….
हर साल चुपके से आपके घर में घुस आने वाला डेंगू का वाइरस मच्छरों की एडीज़ प्रजाति में पनपता है। किसी मरीज को डेंगू है या नहीं इसका पता करने के लिए होने वाले टेस्ट का खर्च प्राइवेट अस्पतालों में एक से डेढ़ हजार रुपये है।
http://khabar.ndtv.com/news/india/of-dengue-virus-and-the-vaccine-is-not-1218369