तीन पत्ती(खेल राजनीति का)
किसी खेल से कम नही है राजनीति का खेल. छुप्पन छुपाई हो या लंग़डी टांग, या कबड्डी यहां सब जायज है अब, आज, जब जबरदस्त जीत के बाद नीतीश सरकार शपथ लेने जा रही है तो विपक्ष थोडा हैरान परेशान है कि किस तरह सरकार अपने पत्ते खोलेगी क्या रणनीति रहेगी .. ज्यादा कुछ विपक्ष कहना या करना नही चाह रहा बस कह रहा है कि शो कर दो अपने पत्ते खोलो फिर देखतें है कि क्या होगा
तीन पत्ती
Leave a Reply