नकली नोट की पहचान – दो हजार के नकली नोट मार्किट में -अगर आपका नोट रंग छोडे तो बधाई हो क्योकि वो असली है .500 नोट हो या 1000 का नोट बंद होने के बाद अब 2000 का नकली नोट मार्किट में आ गया है
नकली नोट की पहचान – दो हजार के नकली नोट मार्किट में
अगर आपके नए नोट पर पानी लगाने से या रुई या कपडा रगडने से नोट रंग छोड रहा है तो खुश हो जाईए क्योकि आपका नोट असली है …
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि 2000 के जिस नोट का रंग अगर नहीं छूटे तो वह नकली है और अगर रंग छूटे तो असली है.
हलाकिं असली नकली सुनकर तनाव और बढ़ गया है …
जो लोग 2000 नोट हासिल कर चुके हैं वह अब अपने नोट घिसने में लगे हैं… पर अब आराम से धिसिएगा … कहीं … लाईन में दुबारा न खडा होना पडे वैसे अब तो बीमार होने में या तबियत खराब होने में भी डर लगने लगा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लग गया। इसके बाद आरबीआई ने 500-2000 के नए नोट जारी कर दिये। नये नोट आने के बाद इनके नकली नोट आने की भी खबरें शुरु हो गईं
ये हैं कुछ बातें जिसे जानकर आप असली नकली में फर्क का पता लगा सकते हैं. नेट पर प्रकाशित कुछ खबरों के मुताबिक ….
New Fake Currency In India – Patrika News
New Fake Currency In India:नई तकनीक के साथ बाजार में आए 2000 के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं, सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन अब आपको इस नोट को लेकर सतर्क भी रहना होगा।
ये फीचर* आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट के 17 फीचर्स बताए हैं।* दो हजार रुपए का नया करेंसी नोट मैजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग का है।* इसमें महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो है।* आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं।* पीछे की प्रिंटिंग ईयर ‘2016’ है।* इसमें मंगलयान की फोटो भी है।2000 के नए नोट की खासियत1 नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा है।* आइडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल-सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है।* दो हजार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य है, जो रोशनी में दिखाई देता है।2. नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी है।* गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है। इसमें जितने का नोट है, उसकी संख्या लिखी होती है।3. नोट में देवनागरी में भी नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा है।4. इसके बीच में महात्मा गांधी की पोट्रेट है।5. बायीं तरफ छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा है।6. सिक्युरिटी थ्रेड में ‘भारत’, आरबीआई और 2000 लिखा है।* नोट को झुकाने पर इसका कलर ‘थ्रेड ग्रीन’से ‘ब्लू’में बदल जाता है।7. नोट की दायीं ओर गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के सिग्नेचर हैं।* इसी तरफ आरबीआई का चिह्न भी है।8. नीचे से दायीं ओर रुपए के सिंबल के साथ 2000 लिखा है।* ये कलर चेंज इंक में लिखा है।* जो ग्रीन से ब्लू रंग में बदलता है।9. नोट के ऊपर से लेफ्ट साइड और नीचे से राइट साइड नंबर पैनल है।* पैनल में नंबर छोटे से बड़े है।* कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोट्र्रेट, अशोक स्तम्भ और ब्लीड लाइन के साथ ही आइडेंटिटी मार्क है, जो उभरा हुआ है।10. दायीं तरफ 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है।* नोट की दायीं तरफही अशोक स्तम्भ है।11. राइट साइड में रेकट्राएंगल का साइन उभरा हुआ है, जिसमें 2000 लिखा है।12. लेफ्ट और राइट दोनों ही साइड में सात एंगुलर ब्लीड लाइन उभरी हुई है। New Fake Currency In India – Patrika News
एक हजार रुपये – अलविदा , तुम बहुत याद आओगे – Monica Gupta
एक हजार रुपये – अलविदा , तुम बहुत याद आओगे – बात है मंगलवार और तारीख 8 नवम्बर. मैं चैनल बदल बदल कर देख रही थी. ट्रम्प कहीं पर्यावरण प्रदूषण खबरों ने कब्जा read more at monicagupta.info
अगर इस बारे में आपको कोई जानकारी हो तो जरुर सांझा करें
Leave a Reply