नेता जी
बेचारा मरीज…. डेंगू के लिए खून चढवाना है … नेता जी आए हैं रक्तदान करने पर मरीज बिफर गया कि कुछ भी हो जाए भले ही मैं मर जाऊ पर नेता जी का खून नही चढवाऊंगा … बात से पलटना, अंट शंट बोलना ,यू टर्न लेना और अपने कार्य के प्रति ईमानदार नही है ऐसे मे नेता जी का खून अगर उसे चढ गया तो !!! इसलिए ये मरीज मरने को तैयार है पर नेता का खून चढवाने को तैयार नही ….



