नोटबंदी मामला – सरकार को कोर्ट की फटकार- होमवर्क नही किया सरकार ने अपना .देश भर में आम आदमी बेहद हैरान परेशान है और इसी बात को मद्देनजर रखते हुए 500 और हजार रुपये की नोटबंदी पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई और कहा ‘केंद्र ने नोटबंदी को लागू करने के दौरान अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया।
नोटबंदी मामला – सरकार को कोर्ट की फटकार
कोर्ट ने कहा कि हर दिन केंद्र सरकार नियमों में बदलाव कर रही है।इसका मतलब है कि सरकार ने इस फैसले को लागू करने से पहले होम वर्क नहीं किया।’कोर्ट ने कहा, ‘लोग अस्पतालों में लंबी कतारों में लगे हैं। एेसे में हर दिन फैसलों में किया जाने वाल बदलाव सही नहीं है।’ नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष सड़क से संसद तक सरकार का विरोध कर रहा है।…
वैसे हम भी यही बात कर रहे हैं कि फैसला तो अच्छा था पर होमवर्क नही किया गया था इसलिए …
नोटबंदी मामला – सरकार को कोर्ट की फटकार
काश कोई हैल्प लाईन नम्बर हो
चाहे एटीएम पर लगी लम्बी कतार हो या बैंक में बहुत बातें सुनने में आ रही है … जोकि नकारात्मक असर डाल रही हैं… अब हर जगह मीडिया उपलब्ध नही है तो अपनी बात या अपनी शिकायत कैसे और किसी तक पहुंचाए .. क्या इसके लिए कोई हैल्प लाईन नम्बर है ?? .. जहां अपनी बात रखी जा सके … जिससे गलत हो रहे काम पूरी दुनिया के सामने लाएं जा सकें .. उन पर नकेल कसी जा सके… ??
अभी तक का सर्वश्रेष्ठ नोटबंदी पर मैसेज …
आज का राशिफल :
1 मेष – आज भी बैंक की लाइन में धक्के खाने पड सकते हैं.
2 वृषभ – 2000 का नया नोट गुम हो जाएगा
3.मिथुन- बीवी से छिपा धन मिलेगा
4 कर्क – बैंक की लाइन में पहलवान से झगड़ा होगा
5 सिंह – मैनेजर धक्के देकर बैंक से बाहर निकालेगा
6 कन्या – 2000 का नया नोट आकस्मिक खुशहाली लाएगा ।
7 तुला – बैंक की लाइन में खड़े खड़े स्वास्थ्य खराब होगा।
8 वृश्चिक – एटीएम धोखा दे सकती है नम्बर आते ही पैसे खत्म हो सकते हैं एटीएम के..
9 धनु,- मकान और प्रतिष्ठान पर पुलिस की रेड पड़ेगी।
10 मकर – खुल्ला मांगने वाले परेशान करेंगे।
11. कुम्भ – नए मित्र बनेंगें लाईन में ।
12. मीन – लाइन में खड़े खड़े विवाह का योग बन सकता है ।
आप कतार में है- कृपया प्रतीक्षा कीजिए – Monica Gupta
आप कतार में है – कृपया प्रतीक्षा कीजिए – बेशक ये लाईन (कथन) हम फोन पर सुनते हैं पर आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में भी देखा जा रहा है पहले फोन बोलता था आप कतार म read more at monicagupta.info
Leave a Reply