प्रशांत किशोर की राजनीति और सलाह
सुनने में आया है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी इस बात से सहमत हैं कि राहुल गांधी या प्रियंका में से किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उतरना चाहिए. उनका मानना है कि इससे प्रदेश के ब्राह्मणों में अच्छा संकेत जाएगा… जबकि कुछ कांगेसी इसे सही देख रहे हैं और विपक्ष चुटकी ले रहा है …
हाल ही में उन्होने कहा है कि यूपी मे राहुल बाबा को सी एम का चेहरा बनाया जाए ना कि पीएम का … इससे कांग्रेस खेमें में अजीब सी बैचेनी है … समझ नही आ रहा कि इसे मानें या …
यक्ष प्रश्न है कि क्या ये आईडिया सही है ???
rahul gandhi to become congress president this year? |
नयी दिल्ली : कांग्रेस को उम्मीद है कि राहुल गांधी इस साल पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. पार्टी ने वस्तुत: उन खबरों को खारिज करने के दौरान यह बात कही जिनमें कहा गया है कि राहुल को 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाएगा. read more at abpnews.abplive.in
प्रशांत किशोर बनाम पीके और बिहार के शराब बंदी जरुर पढिए
देखते हैं कि आगे आगे होता है क्या …
Leave a Reply