फादर्स डे- ऑडियो – पापा, पिताजी डेड नाम जहन में आते ही दो बाते उभर कर आती हैं एक तो रौबीला चेहरा और दूसरा नाजुक सा दिल जोकि महसूस तो नही होने देता पर असल में, होता मदर्स की फीलिंग से भी ज्यादा कोमल है …
फादर्स डे- ऑडियो –
हमारे एक जानकार की बिटिया की हाल ही में शादी हुई है शादी के बाद जब उनसे मिलना हुआ तो मेरे पूछ्ने पर कि बिटिया कैसी है तो झर झर आसूं बहने लगे …पता लगा कि बेटी की शादी के बाद से ही वो बहुत इमोशनल हो गए हैं वो बहुत वही एक अन्य मित्र है उनके बच्चे होस्टल में पढते हैं जब भी छुट्टियों मे आकर वापिस जाते हैं वो कभी बस स्टेंड छोडने नही जाते वो बच्चों को बाय नही कर सकते …
क्लिक करिए और सुनिए फादर्स डे पर 2 मिनट और 34 सैकिंड का ऑडियो मेरी आवाज में
फादर्स डे- ऑडियो
फादर्स डे- ऑडियो
ऐसे ही नए नए बने पापा की बात तो सुनिए जब उनके तीन महीने के बेटे को पहला टीका लगा तो उन्होने चेहरा ऐसा बना लिया मानों उन्हें ही टीका लगा हो पूरा का पूरा दर्द उनके चेहरे पर उभर आया….
और अभी कुछ समय पहले जब क्लास 10 का रिजल्ट आया मैने अपनी सहेली को फोन किया तो फोन उसके पति ने उठाया और वो खुशी में इतने भावुक थे कि उनकी आवाज ही नही निकल रही थी रुधे गले से वो बस यही बता पाए कि उनका बेटा पूरे जिले में फर्स्ट आया है…
तो देखा कितना नर्म दिल होता है पापा लोग का.. परिवार का मुखिया हैड होने के नाते वो बस गुस्सैल और रोबीले होने का दिखावा करते हैं…पर भीतर एक मासूम सा दिल होता है जिसमें बस प्यार ही प्यार भरा और केयर ही केयर भरी होती है…
इसलिए हमें उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें भी अपना अच्छा और सच्चा दोस्त समझते हुए , उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहिए और पूरा आदर और प्यार देना चाहिए
वैसे बेशक ,फेसबुक भी बहुत अच्छा माध्यम है फादर्स डे पर अपना अपने प्यार दर्शाने का पर इसका यह् भी मतलब नही होना चाहिए कि अगर आपने फेसबुक पर कुछ पोस्ट नही किया तो आप अच्छे या लायक बच्चे नही हो .असल में हुआ ये कि मेरे एक जानकार फेस बुक पर बहुत एक्टिव रहते हैं उन्होने आज जब फादर्स डे पर कुछ नही डाला तो मैने फोन करके पूछा आज क्या हुआ ?? इस पर वो बोले रात अचानक उनके पापा की तबियत खराब हो गई थी तो उनकी सेवा मे ही लगे रहे…
मेरे विचार से पापा की सेवा करना दुख सुख में उनके साथ खडॆ रहना ही सबसे बडा उपहार है.. वैसे आपने फार्दस डे कैसे सैलीब्रेट .किया जरुर बताईएगा …
FATHERS DAY जरुर सुनिए
फादर्स डे- ऑडियो
FATHERS DAY – Monica Gupta
हर साल जून के तीसरे सप्ताह के रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है . पाश्चात्य संस्कृति ने चाहे हमें और कुछ सिखाया हो या नहीं, पर इन दिनों को मनाना तो सिखा ही दिया है. कोई भी दिन हो हमे बस मनाने की इंतजार रहता है. इस दिन भी नेट,सोशल नेट्वर्किगं साईट् या समाचार पत्र भरे रहते है. लोग अपने-अपने अनुभव बताने को बेताब रहते हैं, लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं बताऊंगी. क्योकि आज के बदलते समय में हमे बदलना बहुत जरुरी है. नही तो रिश्तों में खटास आते समय नही लगेगा. Read more…
Leave a Reply