फेसबुक लाईक
फेसबुक के साथ साथ फेसबुक लाईक और डिसलाईक का भी क्रेज है. अब इन भिखारी जी को ही देखिए … जिसने भी भीख दी लाईक कर दिया
How To Gain More Facebook Like – Lifestyle
फोटो का इस्तेमाल करें फेसबुक पर अपनी बात को इमेज के साथ पोस्ट करें. ऐसा पाया गया है कि साधारण टेक्स्ट की तुलना में तस्वीर के इस्तेमाल से पोस्ट हुई चीजों पर 53 फीसदी ज्यादा लाईक करते हैं. ऐसे पोस्ट पर लोग 104 फीसदी ज्यादा कमेंट करते हैं और इस तरह की पोस्ट के थ्रू 84 फीसदी ज्यादा क्लिक की संभावनाएं भी होती हैं.80 कैरेक्टर तक मैटरफेसबुक पर पोस्ट करते टाइम टेक्स्ट मैटर का ख्याल रखें. कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करें.
ऐसा देखा गया है कि 80 कैरेक्टर तक लिखे पोस्ट पर 66 फीसदी ज्यादा लोग समय बिताते हैं. ज्यादा शब्दों के इस्तेमाल होने पर उस पोस्ट को देखते ही लोग आगे बढ़ जाते हैं. भले ही वह कितना भी इंट्रेस्टिंग क्यों न हो.सवाल पोस्ट करेंऐसा पाया गया है कि किसी सवाल के पोस्ट करने पर 100 फीसदी ज्यादा रिस्पांस देखने को मिलता है. अपने फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंगेज करने के लिए आप कोई सवाल पोस्ट कर सकते हैं.
सवाल लोगों के मन में कौतूहल पैदा कर देता है और हर यूजर इसका जवाब देना चाहता है.पोस्ट के टाइम का ध्यान रखेंऐसा देखा गया है कि सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक फेसबुक पर लोग एक्टिव रहते हैं. इसमें भी दोपहर के टाइम ज्यादा चहल-पहल रहती है.
दोपहर के बाद शाम 3 बजे फेसुबक का पीक टाइम होता है. इस टाइम पर सबसे ज्यादा यूजर एक्टिव रहते हैं. यानी शाम 3 बजे के आसपास पोस्ट करने पर लोग ज्यादा रियेक्ट करते हैं.रोजाना दो बार अपडेटरोजाना एक या दो बार स्टेटस अपडेट करने पर आपको 40 फीसदी ज्यादा रिस्पांस मिल सकता है. वहीं यदि आप वीक में एक से चार बार स्टेटस अपडेट करते हैं तो आपको 71 फीसदी ज्यादा रिस्पांस देखने को मिल सकता है. यहां 40 फीसदी रिस्पांस प्रतिदिन और 71 फीसदी पर वीक है, इस डाटा से कंफ्यूज न हों. How To Gain More Facebook Like – Lifestyle