फोटोशॉप की सरकार – मेरे मन की बात
फोटोशॉप की दुनिया बेहद निराली है और इंटरनेट की दुनिया में खूब रंग भर रही है. वही दूसरी ओर आजकल भारतीय जनता पार्टी फोटोशॉप की वजह से बहुत सुर्खियों में है कारण है कि कुछ गलत फोटो बनवा कर पार्टी खुद को अच्छा साबित करने में जुटी है जबकि सच्चाई कुछ और है और जब सामने आ रही है पार्टी की किरकिरी हो रही है ..
BBC
पीआईबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटोशॉप की हुई एक तस्वीर को ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने मोदी की फोटोशॉप तस्वीरें पोस्ट कर इस तस्वीर का मज़ाक बनाया. read more at bbc.com
अब यह तस्वीर नकली निकल गई है । बीजेपी ने जल्दी ही इस तस्वीर का भांडा फोड़ दिया । आजकल रमेश के धड़ में सुरेश का सर लगाकर काफी फोटो निकाला जा रहा है । इस फोटोशाप राजनीति ने ये हाल कर दिया है कि एक दिन लोग अपना ही फोटो देखकर बोलेंगे कि ये मेरा ही है या फोटोशॉप ! सोशल मीडिया पर रोज़ ये खेल हो रहा है । फोटोशॉप का खेल किसने शुरू किया ये बताऊँगा तो लोग मेरा ही फोटोशॉप निकाल देंगे कि मैं प्रधानमंत्री के साथ विमान यात्रा कर रहा हूँ और अब राज्य सभा की बारी मेरी है । हाल ही में राष्ट्रपति ने छह लोगों को मनोनित किया है । सातवीं सीट के लिए नाम आना बाकी है जिसके लिए कई पत्रकार, पत्रकार सह मालिक और पत्रकारों के मालिक के नाम की चर्चा है । जिसे भी मेरा फोटोशाप करना है जल्दी करो भाई !
फोटोशॉप कौन करता है इसका पता नहीं चलता लेकिन साझा करने वालों से चलता है । पार्टी समर्थक के हवाले से इनका प्रसार हो रहा है । यह इतना बढ़ गया है कि अब नेता प्रवक्ता और पत्रकार भी फोटोशॉप तस्वीरों को लेकर उत्साहित हो जाते हैं । जानबूझ कर भी और अनजाने में भी । कुछ लोग फोटोशॉप का सच पकड़ने में लगे रहते हैं । यह भी एक काम हो गया है । read more at naisadak.org
मेरे मन की बात भी जरुर देखिएगा
फोटोशॉप की सरकार – मेरे मन की बात के बारे में आपके क्या विचार हैं जरुर बताईएगा
Leave a Reply