बहन जी टाईप
कल शाम को बाजार से लौटते हुए मेरे आगे कुछ
कालिज की लडकियां जा रही थी.शायद ट्यूशन क्लास खत्म हुई होगी. बहुत स्टाईल
मे बाते हो रही थी उनमे. मसलन अपने मंहंगे और फैशनेबल कपडो की, मोबाईल और
मैसेज की और अचानक किसी को देख कर उसका मजाक भी उडाने लगी कि देख वो ” बहन
जी टाईप ” आ रही है.
सच मानिए, वो लडकी बहुत साधारण से परिवार की लग रही थी.
उस लडकी ने शायद उनकी बात सुन ली थी वो अचानक उनके पास रुक कर बोली क्या बात
है किस बात पर बहुत हंसी आ रही है. मुझे समाज मे किस तरह से रहना है क्या पहनना
और क्या दिखाना है मै भी बखूबी जानती हूं.
मै बहन जी टाईप ही खुश हूं तुम
अपना सोचो कि तुम्हारा क्या होगा और वो लडकी आगे बढ गई.!!! अब उन लडक़ियो के
पास सिवाय चुप्पी के कोई चारा नही था.
मैने उस समय कहा तो कुछ नही पर उस
साधारण सी आसाधारण लडकी की तरफ स्माईल देकर अपना थम्स अप जरुर कर दिया.
Leave a Reply