बिहार टॉपर और मीडिया की भूमिका
अकसर कई मुद्दों पर हम मीडिया पर ही सवालिया निशान खडा कर देते हैं पर जिस तरह से जाने अनजाने आज तक के माध्यम से रिजल्ट का गौरख धंधा सामने आया वो वाकई काबिले तारीफ है … कुछ समय पहले आई बिहार के अव्वल छात्रों की खबर पहले तो समझ ही नही आई पर जब समझा तो खुशी हुई क्योकि ये सब हमारे साथ भी कही न कही हुआ है बेशक बहुत बडे स्तर पर न हुआ हो पर स्कूलों मेंं तो इस तरह का फर्जी वाडा आम होता है और दुख तब होता है जब नालायक कक्षा में प्रथम आ जाता था … खैर , अन्य चैनलों ने इस बात को अहमियत न दी हो कि यह आजतक ने सबसे पहले दिखाई पर यकीनन शुभ संकेंत तो हैं क्योकि आज समाज में जिस तरह से डिग्री फर्जीवाडा , नतीजों में धांधली देखने को मिल रही है ऐसे में ये खबर एक अलार्म है कि दूसरे सजग हो जाएं … !!
कुछ दिन पहले एक खबर चल रही थी जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने दोबारा जांच के बाद विज्ञान संकाय के टापर्स सहित एक अन्य के परीक्षा परिणाम को आज रद्द कर दिया। खबर पहले तो समझ ही नही आई कि भला ऐसे कैसे और क्या हुआ पर जब पता लगा कि आजतक चैनल ने जब टॉपर रही रुबी और विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव श्रेष्ठ का रिजल्ट आने के बाद साक्षात्कार लिया तो उन्होने इस तरह से बोला कि लगा ही नही कि ये टॉपर भी हो सकते हैं
बिहार बोर्ड Topper Review Test: साइंस टॉपर सौरभ सहित दो के रिजल्ट हुए रद्द | Zee News Hindi
( तस्वीरें – साभार आजतक )
कला संकाय में स्टेट टॉपर रही रुबी राय ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल साईंस’ उच्चारित किए जाने के साथ कहा था कि इसमें खाना बनाने की पढाई होती है।रुबी राय को कुल 500 अंकों में से 444 अंक प्राप्त हुए हैं। लेकिन उन्हें सभी विषयों के कुल अंक के बारे में जानकारी नहीं और 500 के बजाय 600 अंक की परीक्षा देने की बात बतायी थी.
टॉपरों पर बिहार बोर्ड ने लिया सख्त फैसला, दोबारा टेस्ट लेने के बाद दी ये बड़ी सजा!– IBN Khabar
रूबी ने साक्षात्कार के दौरान पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल साइंस’ बताते हुए कहा था कि राजनीति विज्ञान में खाना बनाने की पढ़ाई होती है। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव को ‘प्रोटोन’ और ‘इलेक्ट्रॉन’ की सामान्य जानकारी नहीं थी। read more at ibnlive.com
bihar board has given advertisement to the topper students of arts and science to appear tomorrow infront of the board: : आज तक
रिव्यू एग्जाम कराने का आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ‘आज तक’ की खबर देखने के बाद तुरंत एक्शन लिया और दोनों टॉपर्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी. समिति ने 3 जून को इनका रिव्यू एग्जाम कराने का भी आदेश दिया. इस दौरान विषय के विशेषज्ञ छात्रों की परीक्षा लेंगे.
विषय का नाम भी नहीं बता पाई टॉपर बिहार इंटरमीडिएट के टॉप करने वाली रूबी कुमारी को अपने विषय तक की जानकारी न होना ‘पॉलिटिकल’ साइनंस को ‘प्रोडिकल’ साइंस कहना या फिर पॉलिटिकल साइंस में खाना बनाने के बारे में पढ़ाए जाने जैसी जानकारी रखने वाली छात्रा पर संकट के बादल छाने लगे हैं. बोर्ड ने छात्रा की कॉपी दोबारा उसके सामने जांचने की प्रक्रिया शुरू की थी. bihar board has given advertisement to the topper students of arts and science to appear tomorrow infront of the board:
education department of bihar file case against inter science and art topper – www.bhaskar.com
सवाल- आपने किस-किस सब्जेक्ट का एग्जाम दिया था?
जवाब- इंग्लिश, ज्योग्राफी, म्यूजिक, ‘प्रोडिकल साइंस’
सवाल- कौन-सा साइंस…?
जवाब- प्रोडिकल साइंस। (इसमें 91 नंबर मिले हैं।)
सवाल- प्रोडिकल साइंस क्या होता है? ये आप नया सब्जेक्ट बता रही हैं, इसमें क्या पढ़ाया जाता है?
जवाब- इसमें खाना बनाने के बारे में पढ़ाया जाता है।
सवाल- तो होम साइंस में क्या पढ़ाया जाता है?
जवाब- नहीं..नहीं…इसमें खाना बनाने के बारे में पढ़ाया जाता है।
bihar board has given advertisement to the topper students of arts and science to appear tomorrow infront of the board: राज्यवार खबरें: आज तक
रिव्यू एग्जाम कराने का आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ‘आज तक’ की खबर देखने के बाद तुरंत एक्शन लिया और दोनों टॉपर्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी. समिति ने 3 जून को इनका रिव्यू एग्जाम कराने का भी आदेश दिया. इस दौरान विषय के विशेषज्ञ छात्रों की परीक्षा लेंगे.
विषय का नाम भी नहीं बता पाई टॉपर बिहार इंटरमीडिएट के टॉप करने वाली रूबी कुमारी को अपने विषय तक की जानकारी न होना ‘पॉलिटिकल’ साइनंस को ‘प्रोडिकल’ साइंस कहना या फिर पॉलिटिकल साइंस में खाना बनाने के बारे में पढ़ाए जाने जैसी जानकारी रखने वाली छात्रा पर संकट के बादल छाने लगे हैं. बोर्ड ने छात्रा की कॉपी दोबारा उसके सामने जांचने की प्रक्रिया शुरू की थी. bihar board has given advertisement to the topper students of arts and science to appear tomorrow infront of the board: राज्यवार खबरें: आज तक
ठीक वैसे ही विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव श्रेष्ठ के प्रोटोन और इलेक्ट्रोन से अवगत नहीं होने की बात सामने आयी थी। ये दोनों टॉपर वैशाली जिला के भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज के हैं।
आजतक के माध्यबिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स और साइंस में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को शुक्रवार को बोर्ड के सामने पेश होने का आदेश दिया . इसके लिए बाकायदा अखबारों में विज्ञापन भी दिए गए हैं. क्योकि जब ‘आज तक’ ने इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों की असलियत दिखाई थी कि किस तरह अव्वल आने वाले छात्रों को अपने विषय की बेसिक जानकारी भी नहीं है.
जब ये बात सामने आई तो प्रशासन और सरकार हरकत में आई और आज नतीजे का यह नतीजा निकला कि उनका नतीजा रद्द् कर दिया गया यह भी पता चला रूबी के पिता ने एक आवेदन के जरिए बताया है कि उनकी पुत्री के ‘डिप्रेशन’ में होने के कारण वह कल आयोजित की गयी जांच परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी जबकि सौरव जब बोर्ड के सामने पेश हुए तो उन्होने कहा कि इस तरह के प्रश्न नही पूछिए नही तो मैं सुसाईड कर लूंगा…
Toppers case: Police files FIR against tainted students
नीतीश कुमार के आदेश के बाद बिहार में इंटर की परीक्षा में साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, राहुल और आर्ट्स टॉपर रूबी के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज हो गई है। नीतीश कुमार ने बोर्ड द्वारा निर्मित न्यायिक जांच कमेटी भंग करते हुए डीजीपी को आपराधिक केस दर्ज करने का आदेश दिया था। सीएम के आदेश के बाद चार टॉपर्स समेत विष्णु राय कॉलेज के निदेशक पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ऐसे मामलों मे अगर मीडिया गम्भीरता से खबरें दिखाए तो समाज में नई चेतना लाई जा सकती है …
Leave a Reply