बिहार टॉपर स्कैम और अविभावकों की भूमिका
रूबी को रिव्यू टेस्ट में फेल होने के तुरंत बाद ही अरेस्ट किया गया और 8 जुलाई तक ज्युडिशियल कस्टडी में रखने के ऑर्डर कोर्ट ने दिए हैं सवाल ये उठ रहा है कि जब पिता के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही हो रही जबकि उनकी भी तो इस केस में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.. क्या सिर्फ बच्चे को हिरासत में लेकर न्याय मिल जाएगा …
बिहार टॉपर धोटाले को लेकर एक प्रश्न मेरे दिमाग में यह भी चल रहा था कि पेरेंटस ने अपने ऐवरेज बच्चे को टॉप कराने की क्यों सोची सिर्फ पास भी तो करवा सकते थे और ये खबर भी साफ हो गई जब मैने पढा कि रुबी ने पूछ्ताछ के दौरान बताया कि वो तो सिर्फ सैंकिंड डिविजन से पास होना चाह्ती थी फर्स्ट डिविजन, भी नही चाहिए थी उसने यह भी बताया कि पापा बच्चा राय से मिलते थे, पर टॉप नहीं कराना चाहते थे. ”एग्जाम के समय पापा ने मेरा ध्यान रखने को कहा तो बच्चा राय ने रिजल्ट में टॉप करा दिया। वे मेरे रिश्तेदार नहीं हैं।” रूबी को रिव्यू टेस्ट में फेल होने के तुरंत बाद ही अरेस्ट किया गया था। रूबी को 8 जुलाई तक ज्युडिशियल कस्टडी में रखने के ऑर्डर कोर्ट ने दिए हैं सवाल ये भी उठ रहा है कि जब पिता के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही हो रही जबकि उनकी भी तो इस केस में महत्वपूर्ण भूमिका रही है क्योकि सुनने मे यह आया था कि उन्होने 20 लाख रुपए दिए थे… सिर्फ बच्चे को ज़ेल मे डाल कर क्या न्याय होगा .. कडी कार्यवाही अविभावकों के खिलाफ भी होनी चाहिए
बोर्ड का रूबी से सवाल: तुलसीदास कौन थे, जवाब:तुलसीदासजी प्रणाम – www.bhaskar.com
रूबी: हमको नहीं पता।हैरान थे एक्सपर्ट- रूबी के जवाब से बोर्ड में शामिल एक्सपर्ट हैरान थे।- जब उससे सवालाें का सिलसिला शुरू किया गया तो बीच में ही बोली, “सर, मैंने इंटर की दो साल तक पढ़ाई की। तीन घंटे तक परीक्षा दी। सभी प्रश्नों के जवाब दिए। देख लीजिए, उसमें मैंने सब कुछ सही लिखा है।” – एक्सपर्ट्स ने कहा, “फिर से जवाब दे दो।” इस पर रूबी बोली, “अब मैं सब कुछ भूल गई हूं।” – कमेटी के सामने एग्जाम देते समय रूबी ने किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया।क्या है मामला?- इंटर आर्ट्स और साइंस के रिजल्ट में वैशाली के भागलपुर के VR कॉलेज के स्टूडेंट सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार और रूबी राय ने टॉप किया था। – एक टीवी चैनल ने साइंस टॉपर सौरभ और आर्ट्स टॉपर रूबी राय का स्टिंग किया। – वीडियो फुटेज में रूबी राय पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहती हुई सुनी गई। सौरभ को साइंस का बेसिक नॉलेज तक नहीं था। – इसके बाद बिहार बोर्ड ने 3 जून को 1 से 5 रैंक तक टॉप किए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया। – रूबी राय इस इंटरव्यू में नहीं आई। वहीं, सौरभ ने इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि सवाल नहीं पूछिए, सुसाइड कर लूंगा। – इस केस में VR कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय और बिहार बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर लालकेश्वर प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। read more at bhaskar.com
रिव्यू टेस्ट में ऐसे जवाब दिए कि टॉपर का रिजल्ट ही रद्द हो गया
– इससे पहले रूबी शनिवार को बोर्ड पहुंची तो सब्जेक्ट एक्सपर्ट की टीम ने उसका रिव्यू टेस्ट लिया।
– टॉपर के सामने 2016 की इंटर आर्ट्स एग्जाम का ही क्वेश्चन पेपर रखा गया।
- बोर्ड का सवाल :तुलसीदास कौन थे ?
रूबी का जवाब:तुलसीदासजी प्रणाम।
- संज्ञा किसे कहते हैं?
रूबी :मुझे संज्ञा की परिभाषा नहीं आती। - होम साइंस में किस चीज की पढ़ाई होती है?
रूबी :इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है। यही सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हैं ? इसी सवाल पर बवाल हुआ था। - भारत के मानचित्र में बिहार कहां है?
रूबी:हमको नहीं पता
बोर्ड का रूबी से सवाल www.bhaskar.com
उषा सिन्हा के साथ बच्चा राय व अन्य आरोपियों का आमना-सामना होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। – सभी एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। इसी बीच, बच्चा की ओर इशारा करते हुए लालकेश्वर सिंह की पत्नी उषा बोलीं- “तेरे कारण ही सब हुआ है।” – फिर देखते ही देखते उषा ने बच्चा के गाल पर दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। – एसआईटी अफसरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हालात को संभाला। तभी लालकेश्वर भी बच्चा पर बरसने लगे read more at bhaskar.com
जानना यह भी जरुरी है कि कीर्ति भारती आर्ट्स की स्टेट टॉपर हो गई हैं.डीके कॉलेज की छात्रा कीर्ति ने 408 मार्क्स हासिल किए थे.अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि ये कौन है… अगर मैं रुबी नाम लूं तो आपको ख्याल आएगा बिहार टॉपर रुबी का … जी बस वही … क्योकि अब रुबी का रिजल्ट रद्द हो गया तो अब अव्वल आई हैं कीर्ति ..
सवाल ये भी उठ रहा है कि जब पिता के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही हो रही जबकि उनकी भी तो इस केस में महत्वपूर्ण भूमिका रही है क्योकि सुनने मे यह आया था कि उन्होने 20 लाख रुपए दिए थे… सिर्फ बच्चे को ज़ेल मे डाल कर क्या न्याय होगा .. कडी कार्यवाही अविभावकों के खिलाफ भी होनी चाहिए…
Leave a Reply